लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर और खानपुर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. गंगा और अन्य नदियों का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है. हालांकि पुलिस-प्रशासन की टीमें बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों का रेस्क्यू करने में लगी हुई हैं. लेकिन शनिवार को इसी बीच रायसी रेलवे स्टेशन के पास एक घटना हो गई. यहां बाढ़ के पानी में एक युवक डूब गया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल पहुंचा. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त राजन पुत्र सुलेख के रूप में हुई है, जो रायसी गांव का ही रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रायसी रेलवे स्टेशन के पास बाढ़ के पानी में एक युवक डूब गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से डूबे हुए युवक को खोजने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया.
पढ़ें-Uttarakhand Landslide: बदरीनाथ और यमुनोत्री एनएच ब्लॉक, धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर भी आया मलबा
पुलिस तत्काल उसे सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है.
बता दें कि बीते तीन चार दिनों से लक्सर और आसपास के इलाकों में गंगा का पानी आ गया था. कई इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है. दो दिन पहले तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इलाके का निरीक्षण किया था. वहीं, बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना की भी मदद ली गई थी. अभी कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी कम हुआ है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.