रुड़की: झबरेड़ा में एक घर के सामने एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही एसपी देहात व सीओ ने पहुंचकर घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
बता दें, झबरेड़ा में नूर बस्ती स्तिथ बिजली घर के पीछे वाले क्षेत्र में सहारनपुर मोहल्ला शेखपुरा निवासी शाहनवाज (25) अपनी बहन सायरा के घर में ही पत्नी समेत रह कर मजदूरी करता था. गुरुवार रात शाहनवाज खाना खाकर अपने कमरे में सो गया. शुक्रवार की सुबह जब उसकी बहन सायरा व बहनोई अहसान उठे तो उन्होंने घर के बाहर एक पॉलीथिन से ढका शाहनवाज का शव देखा. घर के बाहर शव मिलते ही चीखपुकार मच गई. शोर सुनमर मौके पर भीड़ जमा हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई. एसपी देहात व सीओ ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई. पुलिस का कहना है कि मृतक के गले और शरीर पर निशान पाये गये हैं. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना का जल्द ही खुलासा करने की बात कही है.
पढ़ें- नदी के पास अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, शाहनवाज की शादी पिछले महीने 18 अक्तूबर को ही हुई थी. उसकी आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण वह झबरेड़ा में अपनी बहन के घर रहकर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.