रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने रविवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय गौरव निवासी अम्बर तालाब की रामनगर में चाय की दुकान है. बताया गया है कि गौरव की अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. गौरव की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर मौक पर पहंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें- पतंजलि की जूम मीटिंग में शख्स ने चलाया पोर्न वीडियो, मुकदमा दर्ज
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि इससे पहले भी एक बार गौरव ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था. हालांकि, उस समय उसकी जान बच गई थी. इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.