ETV Bharat / state

युवाओं ने की पिरान कलियर को तिरंगे से सजाए जाने की मांग, नगर पंचायत को भेजा पत्र

धर्मनगरी स्थित पिरान कलियर को तिरंगे से सजाए जाने और मुख्य स्थान पर एक बड़े ध्वजारोहण फहराए जाने की मांग के चलते युवाओं ने नगर पंचायत को पत्र लिखा है.

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:40 PM IST

युवाओं ने की पिरान कलियर को तिरंगे से सजाए जाने की मांग.

रुड़की: पिरान कलियर के युवाओं ने देश की आजादी का ऐतिहासिक जश्न मनाने का निर्णय लेते हुए नवगठित कलियर नगर पंचायत से सहयोग मांगा है. युवाओं ने धर्मनगरी पिरान कलियर को तिरंगे से सजाए जाने और मुख्य स्थान पर एक बड़े ध्वजारोहण फहराए जाने की मांग की. इस मांग को लेकर युवाओं ने नगरपंचायत को एक पत्र भी भेजा है.

युवाओं ने की पिरान कलियर को तिरंगे से सजाए जाने की मांग.

पिरान कलियर नगर पंचायत में बोर्ड गठन के बाद ये पहला मौका है, जब स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाएगा. नगरवासियों ने इस स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अलग देशभक्ति की मिसाल को कायम करने की मांग करते हुए नगरपंचायत से पिरान कलियर क्षेत्र को तिरंगे से सजाए जाने और लाइटों का विशेष प्रबंध करने की मांग की है.

युवाओं ने नगर पालिका से पत्र लिखकर पिरान कलियर के मुख्य द्वार और मुख्य स्थानों को तिरंगे से सजाया जाने की मांग की है. पिरान कलियर स्थित तीनो पुलों पर विशेष लाइटों का प्रबंध किया जाए.

ये भी पढ़ें: त्योहारों के चलते खाद्य विभाग सतर्क, मिष्ठान भंडारों से 18 सैंपल लेकर भेजे लैब

स्थानीय निवासी नोमी मियां ने बताया कि पिरान कलियर वो स्थान है, जहां देशभर से हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्मों के लोग आते हैं. पिरान कलियर से आपसी भाईचारे का सन्देश पूरी दुनियां में जाता है.

वहीं, तहसीलदार रुड़की मंजीत सिंह गिल ने बताया कि देश की आजादी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए. कलियर के कुछ युवाओं ने जश्न-ए-आजादी पर पिरान कलियर धर्मनगरी को देश के रंगों से सजाए जाने की मांग की है. उस पर कलियर नगर पंचायत से वार्ता की जाएगी.

रुड़की: पिरान कलियर के युवाओं ने देश की आजादी का ऐतिहासिक जश्न मनाने का निर्णय लेते हुए नवगठित कलियर नगर पंचायत से सहयोग मांगा है. युवाओं ने धर्मनगरी पिरान कलियर को तिरंगे से सजाए जाने और मुख्य स्थान पर एक बड़े ध्वजारोहण फहराए जाने की मांग की. इस मांग को लेकर युवाओं ने नगरपंचायत को एक पत्र भी भेजा है.

युवाओं ने की पिरान कलियर को तिरंगे से सजाए जाने की मांग.

पिरान कलियर नगर पंचायत में बोर्ड गठन के बाद ये पहला मौका है, जब स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाएगा. नगरवासियों ने इस स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अलग देशभक्ति की मिसाल को कायम करने की मांग करते हुए नगरपंचायत से पिरान कलियर क्षेत्र को तिरंगे से सजाए जाने और लाइटों का विशेष प्रबंध करने की मांग की है.

युवाओं ने नगर पालिका से पत्र लिखकर पिरान कलियर के मुख्य द्वार और मुख्य स्थानों को तिरंगे से सजाया जाने की मांग की है. पिरान कलियर स्थित तीनो पुलों पर विशेष लाइटों का प्रबंध किया जाए.

ये भी पढ़ें: त्योहारों के चलते खाद्य विभाग सतर्क, मिष्ठान भंडारों से 18 सैंपल लेकर भेजे लैब

स्थानीय निवासी नोमी मियां ने बताया कि पिरान कलियर वो स्थान है, जहां देशभर से हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्मों के लोग आते हैं. पिरान कलियर से आपसी भाईचारे का सन्देश पूरी दुनियां में जाता है.

वहीं, तहसीलदार रुड़की मंजीत सिंह गिल ने बताया कि देश की आजादी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए. कलियर के कुछ युवाओं ने जश्न-ए-आजादी पर पिरान कलियर धर्मनगरी को देश के रंगों से सजाए जाने की मांग की है. उस पर कलियर नगर पंचायत से वार्ता की जाएगी.

Intro:
Summary

तेरे दामन से जो आये, उन हवाओं को सलाम,,
चूम लूँ मैं उस जुबां को जिस पे आये तेरा नाम..


मन्नाडे साहब द्वारा गाया गया ये नग़मा देश से मुहब्ब्त और जज़्बात को बयां करता है, कुछ ऐसे ही जज़्बात पिरान कलियर के युवाओं ने देश की आज़ादी पर जाहिर किया है। युवाओं की मंडली ने देश की आज़ादी का जश्न ऐतिहासिक मनाने का निर्णय लेते हुए नवगठित कलियर नगर पँचायत से सहयोग मांगा है, यूँ तो पूरे हिंदुस्तान में जश्न-ए-आजादी मनाई जाती है, लेकिन अगर युवाओं का देश के प्रति जोश जश्न-ए-आज़ादी में शामिल हो तो क्या ही कहने, युवाओं ने धर्मनगरी पिरान कलियर को तिरंगे से सजाए जाने और मुख्यत स्थान पर एक बड़े ध्वजारोहण फहराए जाने की मांग करते हुए नगरपंचायत को एक पत्र भेजा है।




Body:

पिरान कलियर नगर पँचायत में बोर्ड गठन के बाद ये पहला मौका हैं जिसमे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का अवसर प्राप्त हो रहा है, नगरवासियों ने इस स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अलग देशभक्ति की मिसाल को कायम करने की मांग नगरपंचायत से की है क्षेत्र के लोगो ने मिलकर नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद-गणो से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे पिरान कलियर क्षेत्र को तिरंगे से सजाए जाने और लाइटों का विशेष प्रबंध करने की मांग की है जिस तरह से रुड़की व अन्य क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस आजादी का जश्न मनाया जाता है, उसी प्रकार पिरान कलियर में भी देश की आज़ादी का जश्न मनाया जाए, पिरान कलियर के मुख्य द्वार और मुख्य स्थानों को तिरंगे से सजाया जाए, और पिरान कलियर स्थित तीनो पुलों पर विशेष लाइटों का प्रबंध किया जाए, नोमी मियां ने बताया पिरान कलियर वो स्थान है जहां देशभर से हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी धर्मो के लोग आते है, पिरान कलियर से आपसी भाईचारे का सन्देश पूरी दुनियां में जाता है, इसीलिए स्वतंत्रता दिवस पर भी देशभर में ये सन्देश जाना चाहिए। वही तहसीलदार रुड़की मंजीत सिंह गिल ने बताया कि देश की आजादी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए, कलियर के कुछ युवाओं ने जश्न-ए-आज़ादी पर पिरान कलियर धर्मनगरी को देश के रंगों से सजाए जाने की जो मांग की है, उसपर कलियर नगरपंचायत से वार्ता की जाएगी, और भव्य तरीके से जश्न-ए-आजादी मनाई जाएगी,

बाइट-- नोमी मियां साबरी (युवा स्थानीय निवास)
बाइट-- मोइन (युवा स्थानीय निवास
बाइट-- मंजीत सिंह गिल (तहसीलदार रुड़की)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.