हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मादक पदार्थों की सप्लाई जोरों पर चल रही है. वहीं पनवाड़ी की दुकानों पर भी पान बीड़ी सिगरेट की आड़ में कुछ दुकानदार चरस और गांजा भी बेच रहे हैं. कोतवाली रानीपुर (haridwar kotwali ranipur) की गैस प्लांट चौकी पुलिस ने ऐसे ही एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है, जो दुकान पर धड़ल्ले से इन मादक पदार्थों की बिक्री कर रहा था.
जिस उम्र में बच्चे अपना भविष्य बनाने के लिए पढ़ते हैं उस उम्र में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पान की दुकान की आड़ में एक 20 वर्षीय युवक नशे के कारोबार से जुड़ गया. पान बीड़ी सिगरेट में कम मुनाफे को देखते हुए इस युवक ने दुकान से ही सरेआम चरस और गांजे का व्यापार शुरू कर दिया. रानीपुर की गैस प्लांट चौकी (Ranipur Gas Plant Police Outpost) प्रभारी अशोक शीर्षपाल को मुखबिर से सूचना मिली कि उनके क्षेत्र में पथरी पावर हाउस के पास सिंबल तिराहे पर 20 साल का शिवम निवासी कलियर पान की दुकान में चरस और गांजा बेचता है. छापा मारा तो 61.4 ग्राम चरस और 34 ग्राम गांजा बरामद किया है.
पढ़ें-हरिद्वार पंचायत चुनाव में धड़ल्ले से हो रही शराब की सप्लाई, ग्रामीणों ने पकड़ा जखीरा, VIDEO वायरल
कोतवाली रानीपुर इंचार्ज (haridwar kotwali ranipur incharge) रमेश तनवार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी (Haridwar smuggler arrested) काफी समय से इस जगह पर पान का खोखा लगा रहा था. अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में इसने कुछ समय से चरस और गांजे का भी काम शुरू कर दिया था. मुखबिर की सूचना पाकर दुकान पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका संबंधित धाराओं में चालान कर, जेल भेजने की तैयारी है.