हरिद्वार: गंगा के अलग-अलग घाटों पर इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों के गंगा में डूबने सूचनाएं मिल रही है. वहीं, शनिवार शाम अपने परिवार के साथ हर की पैड़ी क्षेत्र में गंगा स्नान करने पहुंचा एक युवक गंगा की तेज बहाव में बह गया. गोताखोरों ने उसे ढूंढने के लिए अभियान भी चलाया गया लेकिन अभी तक टीम को युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. उधर, कोर्ट की फटकार के बाद कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चोरी के एक मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को परिजनों के साथ हरकी पैड़ी क्षेत्र में नहाने पहुंचा एक युवक गंगा तेज बहाव में बह गया. जल पुलिस व निजी गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया. मगर, गंगा में लापता हुए युवक का कुछ पता नहीं चल पाया, शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि जतिन गुप्ता निवासी नई बस्ती रामगढ़ खड़खड़ी शाम को अपने मामा की बेटी व परिवार व अन्य बच्चों के साथ सर्वानंद घाट के पास गंगा में नहाने के लिए गया था. इस दौरान यह हादसा हो गया. वहीं, परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को खूब तलाश किया लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि जल पुलिस व निजी गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.
पढ़ें- हरिद्वार में CM धामी ने किया PM शहरी आवास योजना का शिलान्यास, महंगाई पर कांग्रेस को लताड़ा
उधर, कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के एक मामले में पुलिस ने कोर्ट से मिली फटकार के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल करने की बात कह रही है. जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर में सुभाषनगर पीएसी रोड पर त्रिमूर्ति नगर में डॉ. अय्यूब अहमद का क्लीनिक है. उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 18 अप्रैल की दोपहर वह अपने क्लीनिक के शीशे का दरवाजा लॉक कर आराम करने के लिए अपने घर पर चले गए थे,
वहीं, दोपहर करीब तीन बजे क्लीनिक में वापस आए तो लॉक खुला हुआ था, उन्हें चोरी होने का शक हुआ तो उन्होंने दराज चेक की. तब दराज में रखा मोबाइल और करीब पांच हजार की नकदी गायब मिली. आरोप है कि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं की ओर न ही मुकदमा दर्ज किया. तब उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया. कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. जिसके बाद शनिवार शाम पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.