रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को रतमऊ नदी किनारे युवक का शव पड़ा हुआ मिला है. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त महमूदपुर गांव निवासी अजमल के रूप में हुई है. शव की जानकारी मिलते ही पुलिस की मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस ने बताया कि महमूदपुर गांव निवासी अजमल पुत्र असलम (22 वर्ष) शनिवार सुबह करीब आठ बजे अपने घर से नदी किनारे अपने खेत पर गया था, जिसके बाद 11 बजे अजमल की मां ने फोन पर उससे बातचीत की, जिस पर उसने कुछ देर बाद आने लिए कहा, लेकिन जब काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा तो दोबारा उसकी मां ने फोन पर संपर्क किया संपर्क करने पर फोन स्विच ऑफ आया.
पढ़ें- CRPF कैंप में SI ने पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
वहीं, काफी देर बाद परिजन और आसपास के लोग उसे तलाश करने के लिए नदी किनारे खेत पर पहुंचे. इसी बीच नदी किनारे अजमल का शव पड़ा हुआ मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए रूडकी सिविल अस्पताल भेज दिया.
वहीं मृतक युवक के परिजन हत्या कर शव को नदी किनारे फेंकने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि रतमऊ नदी किनारे 22 वर्षीय युवक का शव मिला है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.