हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा है. इस मौके पर राष्ट्र और पर्यावरण को कैसे बचाया जा सकता है, इस पर साधु-संतों ने चर्चा की. वहीं गौरक्षा को लेकर विश्व प्राणी कल्याण मंडल ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि भारत की जनता और भारत की धरती को बचाने के लिए पूरे भारत में संपूर्ण गौवंश हत्या निषेध केंद्रीय कानून बनाया जाना चाहिए.
पढ़ें:कोरोना प्रकोपः उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की स्थगित
उन्होंने केंद्र सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि समस्त गौमांस एक्सपोर्ट और इंपोर्ट पर भी प्रतिबंध लगाया जाए. साथ ही उन्होंने धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश को मांस और मदिरा से मुक्त रखने की भी मांग की है.