रुड़की: उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे ही चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ने लगी हैं. तमाम राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतरकर सियासी जमीन तैयार करने में लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस भी लगातार सदस्यता अभियान चलाकर अपना कुनबा बढ़ाने पर जोर दे रही है.
सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल रुड़की पहुंचे. जहां उन्होंने सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिरकत की. जैसे ही हरीश रावत कार्यक्रम में पहुंचे तो सैनी समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए सपा से कांग्रेस में शामिल हो रहे साहब सिंह सैनी का विरोध किया.
हंगामे के बीच हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को समझाया. हरीश रावत ने आश्वासन दिया कि अभी सिर्फ सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. टिकट कर्मठ और कांग्रेस से जुड़े सच्चे सिपाही को ही दिया जाएगा. हरीश रावत ने कहा आज लोगों को अन्य पार्टियों से डर लगने लगा इसलिए वे कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, इसलिए लोग बीजेपी का साथ छोड़ रहे हैं.
पढ़ें-हरदा और यशपाल आर्य का ज्वॉइंट ACTION, बीजेपी को दिया झटका, 25 लोग कांग्रेस में शामिल
इस दौरान कुछ कार्यकर्तओं ने बाहरी लोगों को कांग्रेस में जोड़ने पर एतराज जताते हुए हंगामा किया. हरीश रावत कहा कि अभी सिर्फ पार्टी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, न कि टिकट बांटा जा रहा है.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा पार्टी में कोई गुटबाजी या नाराजगी नही है. सभी कांग्रेस के सिपाही हैं. चुनाव के समय सब एक साथ होकर चुनाव लड़ते हैं. आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है, इसलिए कांग्रेस राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.