रुड़की: भगवानपुर स्थित एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर काम करते समय एक मजदूर की मौत हो गई, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा है. परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार और कंपनी की लापरवाही के कारण मजदूर की मौत हुई है. आरोप है कि करीब 50 फीट ऊंचे पुल पर काम करने के दौरान न तो मजदूर को सेफ्टी बेल्ट दी गई थी और न ही हेलमेट. इसेक साथ ही ठेकेदार ने सेफ्टी जाली भी नहीं लगाई थी.
जनाकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला में बन रहे ओवरब्रिज पर काम करते हुए मंगलवार को 40 वर्षीय मजदूर नीटू पुत्र राजकुमार (निवासी शिवपुर थाना देवबंद) शटरिंग खिसक जाने के कारण सिर के बल नीचे गिर गया. गंभीर अवस्था में नीटू को रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार और कंपनी की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है. काम करने के दौरान मजदूर की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. न तो सेफ्टी बेल्ट और न ही हेलमेट दिया गया था. अगर सुरक्षा के इंतजाम किए गए होते तो यह हादसा नहीं होता और शायद मजदूर की जान बच सकती थी. फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा गया है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में शीतलहर का सितम, इस जिले में कल आंगनबाड़ी और पांचवीं कक्षा तक रहेगी छुट्टी
परिजनों ने की मुआवजे की मांग: परिजन कानूनी कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है मृतक मजदूर पिछले काफी समय से तेलीवाला निवासी कुर्बान ठेकेदार के अधीन होकर काम कर रहा था.