ETV Bharat / state

लक्सर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत - worker dies after electric shock

लक्सर में भवन निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई है. मृतक के भाई ने मकान मालिक पर भाई की मौत का आरोप लगाया है.

laksar
लक्सर
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 7:15 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में भवन निर्माण के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक के भाई ने मालिक कटार सिंह पर आरोप लगाते भाई की मौत का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है और जांच की मांग की है.

पुलिस के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र बॉडी टिप गांव निवासी सतीश पुत्र सोहन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि उसका भाई बबलू लक्सर के हबीबपुर कुड़ी में डॉक्टर कटार सिंह के यहां काम करने गया था. मकान के ठीक बराबर से 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन जा रही है. बबलू ने मकान मालिक कटार सिंह से लाइन शटडाउन को लेकर पूछा तो मकान मालिक ने कहा कि उन्होंने बिजली विभाग से बात कर ली है, जिसके लिए उन्होंने 4 हजार रुपए भी जमा कर दिए हैं अब लाइट पूरे दिन बंद रहेगी.

बबलू जैसे ही ऊपर चढ़ा तो 11 हजार की लाइन के चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें मृतक के भाई द्वारा मकान मालिक कटार सिंह पर आरोप लगाते हुए गया है कि जानबूझकर मेरे भाई को मारा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- रामनगर में वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार

लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कल गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी में मकान के निर्माण के दौरान एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, जिसमें परिजनों द्वारा मकान मालिक के खिलाफ तहरीर दी गई है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, जांच बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में भवन निर्माण के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक के भाई ने मालिक कटार सिंह पर आरोप लगाते भाई की मौत का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है और जांच की मांग की है.

पुलिस के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र बॉडी टिप गांव निवासी सतीश पुत्र सोहन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि उसका भाई बबलू लक्सर के हबीबपुर कुड़ी में डॉक्टर कटार सिंह के यहां काम करने गया था. मकान के ठीक बराबर से 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन जा रही है. बबलू ने मकान मालिक कटार सिंह से लाइन शटडाउन को लेकर पूछा तो मकान मालिक ने कहा कि उन्होंने बिजली विभाग से बात कर ली है, जिसके लिए उन्होंने 4 हजार रुपए भी जमा कर दिए हैं अब लाइट पूरे दिन बंद रहेगी.

बबलू जैसे ही ऊपर चढ़ा तो 11 हजार की लाइन के चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें मृतक के भाई द्वारा मकान मालिक कटार सिंह पर आरोप लगाते हुए गया है कि जानबूझकर मेरे भाई को मारा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- रामनगर में वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार

लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कल गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी में मकान के निर्माण के दौरान एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, जिसमें परिजनों द्वारा मकान मालिक के खिलाफ तहरीर दी गई है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, जांच बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.