ETV Bharat / state

ज्वैलर्स को बातों में उलझाया और ले उड़े सोने की चेन, सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज - सीसीटीवी

रुड़की में महिला चोर गिरोह ने शातिराना तरीके से एक ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन चुरा ली. सारी करतूत शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरी हुई चेन की कीमत करीब चालीस लाख रुपये है.

women thief gang
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 9:57 PM IST

रुड़कीः मलकपुर चुंगी स्थित एक ज्वेलरी शॉप में महिलाओं ने ज्वैलर्स को चकमा देकर सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार को चोरी की भनक तक नहीं लगी. चेन इतनी सफाई से चोरी की गई कि सीसीटीवी में घटना कैद ना होती तो वारदात का पता भी नहीं चलता. वहीं, दुकानदार ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है.

महिला चोर गिरोह ने शातिराना तरीके से ज्वैलरी शॉप से चुराई सोने की चेन.

दरअसल, दो महिलाएं और एक पुरुष मलकपुर चुंगी स्थित एक ज्वेलरी शॉप में पहुंचे. इस दौरान शातिर चोरों ने ज्वैलर्स से सोने की चेन दिखाने को कहा. जिसके बाद दुकानदार ने उन्हें सोने की चेन दिखाने लगा. चेन देखते हुए महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझा लिया. महिलाएं चेन पसंद नहीं आने की बात कहकर कैटलॉग में डिजाइन पसंद करने की बात कही. दुकानदार उन्हें कैटलॉग देता है, तभी बीच में बैठी महिला चेन को अपनी मुट्ठी में छुपा लेती है और सफाई के साथ दूसरी महिला के हाथ में दे देती है.

ये भी पढ़ेंः इस तकनीक से बिना मिट्टी के उगाएं ताजी सब्जियां, होगी बेहतर आय

वहीं, कुछ देर चेन देखने का नाटक कर एक चेन पसंद भी कर लेती है और बाद में ले जाने की बात कहते हुए दुकान से खिसक जाती हैं, लेकिन सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. दुकानदार आकाश गोयल ने जब चेन गिनती की तो एक कम मिला. जिसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर शातिर चोरों को पकड़ने की मांग की. पीड़ित दुकानदार आकाश गोयल का कहना है कि चोरी हुई चेन की कीमत करीब चालीस लाख रुपये है.

रुड़कीः मलकपुर चुंगी स्थित एक ज्वेलरी शॉप में महिलाओं ने ज्वैलर्स को चकमा देकर सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार को चोरी की भनक तक नहीं लगी. चेन इतनी सफाई से चोरी की गई कि सीसीटीवी में घटना कैद ना होती तो वारदात का पता भी नहीं चलता. वहीं, दुकानदार ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है.

महिला चोर गिरोह ने शातिराना तरीके से ज्वैलरी शॉप से चुराई सोने की चेन.

दरअसल, दो महिलाएं और एक पुरुष मलकपुर चुंगी स्थित एक ज्वेलरी शॉप में पहुंचे. इस दौरान शातिर चोरों ने ज्वैलर्स से सोने की चेन दिखाने को कहा. जिसके बाद दुकानदार ने उन्हें सोने की चेन दिखाने लगा. चेन देखते हुए महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझा लिया. महिलाएं चेन पसंद नहीं आने की बात कहकर कैटलॉग में डिजाइन पसंद करने की बात कही. दुकानदार उन्हें कैटलॉग देता है, तभी बीच में बैठी महिला चेन को अपनी मुट्ठी में छुपा लेती है और सफाई के साथ दूसरी महिला के हाथ में दे देती है.

ये भी पढ़ेंः इस तकनीक से बिना मिट्टी के उगाएं ताजी सब्जियां, होगी बेहतर आय

वहीं, कुछ देर चेन देखने का नाटक कर एक चेन पसंद भी कर लेती है और बाद में ले जाने की बात कहते हुए दुकान से खिसक जाती हैं, लेकिन सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. दुकानदार आकाश गोयल ने जब चेन गिनती की तो एक कम मिला. जिसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर शातिर चोरों को पकड़ने की मांग की. पीड़ित दुकानदार आकाश गोयल का कहना है कि चोरी हुई चेन की कीमत करीब चालीस लाख रुपये है.

Intro:रूड़की क्षेत्र में महिलाओ का एक चोर गैंग सक्रिय दिखाई दे रहा है आज इस चोर गैंग ने मलकपुर चुंगी स्थित एक ज्वेलर्स की दूकान से सोने की चेन पर हाथ साफ़ कर दिया है यह महिला चोर गैंग इतना शातिर है की दुकानदार को इन्होने बातो में ऐसा उलझाया की दुकानदार को इस चोरी की भनक तक नहीं लग पाई बाद में दुकानदार ने जब गिनती की तो पता चला की सोने की चेन देखने के लिए आई महिलाओ ने चेन पर हाथ साफ़ कर दिया है दुकानदार आकाश गोयल ने सीसीटीवी चेक किया तो महिला चेन को चुराते हुए साफ़ नजर आ रही है दुकानदार आकाश गोयल ने फिलहाल पुलिस को तहरीर देकर चोर महिलाओ की तलाश करने की मांग की है।



Body:दरअसल आपको बता दें कि दो महिलाये एक पुरुष के साथ ज्वेलर्स के यहां पहुंची और सोने की चेन दिखाने के लिए कहने लगी दुकानदार ने उन्हें सोने की चेन दिखानी शुरू की चेन देखते हुए महिलाओ ने दुकानदार को बातो में उलझा लिया बता दें कि सीसीटीवी वीडियो में साफ़ दिखाई देता है कि एक महिला चेन को अपनी मुट्ठी में छिपा लेती है और दुकानदार से और ज्यादा चेन दिखाने की बात कहती है जिसके बाद दुकानदार उन्हें और चेन दिखाता है तभी महिलाएं चेन पसंद नही आने की बात कहकर कैटलॉग में डिजाइन पसंद करने की बात कहती है दुकानदार उन्हें कैटलॉग देता है तभी महिला बड़ी सफाई से अपनी मुट्ठी वाली चेन को दूसरी महिला के हाथ मे पहुंचा देती है और कुछ देर चेन देखने का नाटक करके एक चेन पसंद कर लेती है और बाद में लेजाने की बात कहते हुए दुकान से चली जाती हैConclusion:इन चोर महिलाओ के जाने के बाद दुकानदार जब चेन गिनता है तो एक चेन गायब मिलती है दुकानदार उन्हें आसपास काफी तलाश करता है लेकिन उनका कोई पता नही चल पाया है फिलहाल पीड़ित दुकानदार ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है और चोर महिलाओ की तलाश करने की मांग की है दुकानदार आकाश गोयल का कहना है कि जो चेन चोरी हुई है उसकी कीमत लगभग चालीस लाख रुपये है

बाइट - आकाश गोयल -पीड़ित दूकानदार
बाइट - नवनीत सिंह (एसपी देहात)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.