रुड़की: उप कारागार में बंद महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार से जोड़ा जा रहा है. जिसके लिए रुड़की उप कारागार में बंदी महिलाएं रक्षाबंधन के लिए राखियां तैयार कर रही हैं. जिन्हें रुड़की तहसील परिसर में स्टॉल लगाकर बेचा जा रहा है. रुड़की प्रशासन की ये पहल खूब वाह-वाही बटोर रही है.
पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन की तैयारियां पूरी, 32 सेकेंड में आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री
इसके साथ ही मास्क आदि सामग्री भी जेल में बंद कैदी ही तैयार कर रहे हैं. समान की प्रदर्शनी के अवसर पर रुड़की जॉइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि उप कारागार की महिलाओं ने जिस कारीगरी का नमूना पेश किया है वह स्वयं में एक अद्भुत कार्य है. इससे महिला बंदियों को स्वरोजगार के साथ-साथ स्वयं के आचरण को सुधारने का अवसर भी मिलता है. लोगों ने भी महिला बंदियों द्वारा बनाई गई राखियां,मास्क और हैंड बैग जमकर खरीदे.