ETV Bharat / state

महिला कैदियों ने तैयार की राखियां, तहसील परिसर में लगे स्टॉल पर उपलब्ध - महिला कैदी तैयार कर रही राखियां

रुड़की तहसील परिसर में महिला बंदियों द्वारा बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी का रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने फीता काटकर शुभारंभ किया

जेल में बंद महिला कैदी तैयार कर रही राखियां
जेल में बंद महिला कैदी तैयार कर रही राखियां
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 6:01 PM IST

रुड़की: उप कारागार में बंद महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार से जोड़ा जा रहा है. जिसके लिए रुड़की उप कारागार में बंदी महिलाएं रक्षाबंधन के लिए राखियां तैयार कर रही हैं. जिन्हें रुड़की तहसील परिसर में स्टॉल लगाकर बेचा जा रहा है. रुड़की प्रशासन की ये पहल खूब वाह-वाही बटोर रही है.

जेल में बंद महिला कैदी तैयार कर रही राखियां
बता दे रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने महिलाओं को रोजगार और स्वालंबी बनाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. पहली बार रक्षाबंधन पर रुड़की जेल में बनी राखियों के स्टाल तहसील परिसर में लगाये गये हैं. रुड़की तहसील परिसर में महिला बंदियों द्वारा बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी का रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने फीता काटकर शुभारंभ किया. सामाजिक संगठन ग्रीन आर्मी इंडिया के तत्वावधान में आयोजित उप कारागार में महिला कैदियों द्वारा राखियां तैयार की गई हैं.
women-prisoners-preparing-rakhi-masks-and-hand-bags-in-roorkee-jail
महिला कैदियों द्वारा तैयार की गई राखियां

पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन की तैयारियां पूरी, 32 सेकेंड में आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री

इसके साथ ही मास्क आदि सामग्री भी जेल में बंद कैदी ही तैयार कर रहे हैं. समान की प्रदर्शनी के अवसर पर रुड़की जॉइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि उप कारागार की महिलाओं ने जिस कारीगरी का नमूना पेश किया है वह स्वयं में एक अद्भुत कार्य है. इससे महिला बंदियों को स्वरोजगार के साथ-साथ स्वयं के आचरण को सुधारने का अवसर भी मिलता है. लोगों ने भी महिला बंदियों द्वारा बनाई गई राखियां,मास्क और हैंड बैग जमकर खरीदे.

रुड़की: उप कारागार में बंद महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार से जोड़ा जा रहा है. जिसके लिए रुड़की उप कारागार में बंदी महिलाएं रक्षाबंधन के लिए राखियां तैयार कर रही हैं. जिन्हें रुड़की तहसील परिसर में स्टॉल लगाकर बेचा जा रहा है. रुड़की प्रशासन की ये पहल खूब वाह-वाही बटोर रही है.

जेल में बंद महिला कैदी तैयार कर रही राखियां
बता दे रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने महिलाओं को रोजगार और स्वालंबी बनाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. पहली बार रक्षाबंधन पर रुड़की जेल में बनी राखियों के स्टाल तहसील परिसर में लगाये गये हैं. रुड़की तहसील परिसर में महिला बंदियों द्वारा बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी का रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने फीता काटकर शुभारंभ किया. सामाजिक संगठन ग्रीन आर्मी इंडिया के तत्वावधान में आयोजित उप कारागार में महिला कैदियों द्वारा राखियां तैयार की गई हैं.
women-prisoners-preparing-rakhi-masks-and-hand-bags-in-roorkee-jail
महिला कैदियों द्वारा तैयार की गई राखियां

पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन की तैयारियां पूरी, 32 सेकेंड में आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री

इसके साथ ही मास्क आदि सामग्री भी जेल में बंद कैदी ही तैयार कर रहे हैं. समान की प्रदर्शनी के अवसर पर रुड़की जॉइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि उप कारागार की महिलाओं ने जिस कारीगरी का नमूना पेश किया है वह स्वयं में एक अद्भुत कार्य है. इससे महिला बंदियों को स्वरोजगार के साथ-साथ स्वयं के आचरण को सुधारने का अवसर भी मिलता है. लोगों ने भी महिला बंदियों द्वारा बनाई गई राखियां,मास्क और हैंड बैग जमकर खरीदे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.