रुड़की: शहर के मेन बाजार में अपनी बेटी के साथ खरीदारी करने आई महिला के पर्स और मोबाइल पर टप्पेबाजों ने हाथ साफ कर दिया. जिसका महिला को पता भी नहीं चला. बताया जा रहा है कि महिला के पर्स में हजारों रुपए की रकम रखी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी मीनाक्षी नामक एक महिला अपनी बेटी के साथ मेन बाजार में खरीदारी करने आई थी. महिला के हाथ में एक बैग भी था. बैग के अंदर नकदी से भरा पर्स और मोबाइल रखा हुआ था. खरीदारी के दौरान महिला ने पैसे निकालने के लिए बैग में हाथ डाला तो पर्स और मोबाइल गायब थे.
पढे़ं- चिटहरा भूमि घोटाले में 9 लोगों पर FIR, उत्तराखंड के इन IAS-IPS अफसरों के परिजनों के नाम भी शामिल
जिससे बाद आनन-फानन में मामले की सूचना स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की. जिसके बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. बावजूद इसके टप्पेबाजों का कुछ पता नहीं चल सका. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया पीड़ित महिला की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कराए जा रहे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.