रुड़कीः कोतवाली क्षेत्र के न्यू अशोक नगर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला के पति व सास पर हत्या करने का शक जताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम महिला गीता यादव है. इस घटना के बाद अलीगढ़ से रुड़की पहुंचे गीता के परिजनों ने गीता के पति और सास पर हत्या की आशंका जतायी है.
न्यू अशोक नगर की रहने वाली विवाहिता गीता यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. जिसके बाद गीता के पति ने ससुरालवालों को फोन कर गीता की मौत की सूचना दी. मृतका के भाई के अनुसार उसे बताया गया कि उसकी बहन की छत से गिरकर मौत हो गई है.
सूचना पाकर पहुंचे परिजनों को गीता की अचानक हुई मौत पर यकीन नहीं हुआ.
गीता के पति और सास ने मौत की जो कहानी परिजनों को सुनाई वो मायके पक्ष वालों को समझ नहीं आई. नाराज परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया और सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर गीता के शव का पोस्टमार्टम की पुलिस से मांग की. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए गीता के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ेंः पांच सालों में तीन गुना हुई टिहरी सांसद की 'लक्ष्मी', शपथ-पत्र में दर्शाया ब्योरा
वहीं परिजनों का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस को तहरीर दी जाएगी. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है, वहीं तहरीर मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी. अब जांच का विषय ये है कि अगर गीता की मौत हुई है तो किन कारणों से हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगा.