हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव बोरे में बंद मिला है. स्थानीय लोगों ने बोरे में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र करीब 30 साल है. प्रथम दृष्टया महिला का गला घोंट कर हत्या करने की बात सामने आ रही है. क्योंकि शरीर पर कोई दूसरा निशान नहीं पाया गया है. सलेमपुर के पास बनी रामनगर कॉलोनी में यह शव मिला है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है. पुलिस फिलहाल शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.
पढ़ें- राजमार्गों से हटाया गया मलबा, यमुनोत्री व गंगोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू
सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे स्थानीय निवासियों द्वारा यह सूचना दी गई. स्थानीय निवासियों को सुबह की सैर के दौरान यह बोरा सड़क के पास दिखाई दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस ने मामले की तहकीकत शुरू कर दी है.