ETV Bharat / state

ससुराल वाले दहेज के लिए करते हैं प्रताड़ित, पति के दोस्त रखते हैं बुरी नजर, महिला ने दी पुलिस को तहरीर - पति पर प्रताड़ित करने का आरोप

लक्सर की एक महिला ने पुलिस को दहेज उत्पीड़न की शिकायत की तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि नशे का आदी उसका पति उनकी जान लेने की कोशिश भी कर चुका है. महिला का ये भी आरोप है कि पति के दो दोस्त उस पर बुरी नीयत रखते हैं.

dowry harassment complaint
लक्सर दहेज उत्पीड़न
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 1:59 PM IST

लक्सर: एक विवाहिता ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी से की है. पुलिस को दी गई तहरीर में पति और सास पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

विवाहिता ने पति पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप: विवाहिता ने पति और सास पर प्रताड़ित करने तथा उसे जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. विवाहिता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर से मिलकर शिकायत की कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी में हुई थी. शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था. उसके ससुराल पक्ष के लोग इतने से संतुष्ट नहीं हैं.

पति के दो दोस्तों पर बुरी नजर रखने का आरोप: शादी के बाद से ही उसका पति और सास उसे तरह तरह से प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं. उसका चार वर्ष का पुत्र और दो वर्ष की पुत्री है. आरोप है कि उसका पति नशे का आदी है. नशे की हालत में आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. नशे की हालत में उसकी जान लेने का प्रयास किया कर चुका है. लोक लाज के चलते वह सब कुछ बर्दाश्त करती चली आ रही है. महिला का आरोप है कि उसके पति के दो दोस्त उस पर बुरी नजर रखते हैं. प्रताड़ना से परेशान होकर पिछले कुछ दिनों से वह अपने मायके में रह रही है. सीओ मनोज ठाकुर ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें: दहेज के लालच में ससुराल पक्ष ने विवाहिता की हत्या करने का किया प्रयास, केस दर्ज

लक्सर में पहले भी आ चुके हैं पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले: आपको बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र का यह कोई पहला मामला नहीं है. अभी कुछ दिन पहले एक नवविवाहिता द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके उसके ससुराल में पति सहित परिवार के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. साथ ही दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. महिला ने आरोप लगाया था कि उसको मारने का भी प्रयास किया गया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. अब जांच की जा रही है.

लक्सर: एक विवाहिता ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी से की है. पुलिस को दी गई तहरीर में पति और सास पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

विवाहिता ने पति पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप: विवाहिता ने पति और सास पर प्रताड़ित करने तथा उसे जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. विवाहिता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर से मिलकर शिकायत की कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी में हुई थी. शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था. उसके ससुराल पक्ष के लोग इतने से संतुष्ट नहीं हैं.

पति के दो दोस्तों पर बुरी नजर रखने का आरोप: शादी के बाद से ही उसका पति और सास उसे तरह तरह से प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं. उसका चार वर्ष का पुत्र और दो वर्ष की पुत्री है. आरोप है कि उसका पति नशे का आदी है. नशे की हालत में आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. नशे की हालत में उसकी जान लेने का प्रयास किया कर चुका है. लोक लाज के चलते वह सब कुछ बर्दाश्त करती चली आ रही है. महिला का आरोप है कि उसके पति के दो दोस्त उस पर बुरी नजर रखते हैं. प्रताड़ना से परेशान होकर पिछले कुछ दिनों से वह अपने मायके में रह रही है. सीओ मनोज ठाकुर ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें: दहेज के लालच में ससुराल पक्ष ने विवाहिता की हत्या करने का किया प्रयास, केस दर्ज

लक्सर में पहले भी आ चुके हैं पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले: आपको बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र का यह कोई पहला मामला नहीं है. अभी कुछ दिन पहले एक नवविवाहिता द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके उसके ससुराल में पति सहित परिवार के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. साथ ही दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. महिला ने आरोप लगाया था कि उसको मारने का भी प्रयास किया गया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. अब जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.