लक्सर: मुजफ्फरनगर से लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने मोहनावाला गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए गांव को सील कर दिया है. वहीं, प्रशासन गांव के ग्रामीणों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराने के लिए व्यवस्थाएं कर रहा है.
लक्सर तहसील के ब्लॉक खानपुर क्षेत्र के मोहनावाला गांव निवासी महिला का मुजफ्फरनगर के बारला में मायका है. महिला 14 मई को मायके से मोहनावाला अपनी ससुराल वापस लौटी थी. 24 मई को स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया था. शुक्रवार को महिला की जांच रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद उसे उपचार के लिए हरिद्वार भेज दिया गया है. वहीं, प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है.
पढ़ें: मसूरी: पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को किया जागरूक
वहीं, लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि मोहनवाला गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. गांव में प्रशासन की ओर से आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति की व्यवस्था कराई जा रही है.