ETV Bharat / state

हरिद्वार में 38 वर्षीय महिला फांसी के फंदे से झूली, पुलिस जांच में जुटी - आरके सकलानी

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में अपने घर में एक 38 वर्षीय महिला ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 2:24 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में 38 वर्षीय महिला ने घर में पंखे से लटककर फांसी लगा ली. महिला के फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

कोतवाली ज्वालापुर से मिली जानकारी के अनुसार चोर गली तपोवन नगर ज्वालापुर निवासी गजेंद्र कुमार की 38 वर्षीय पत्नी रीना ने गुरुवार को अपने ही घर में पंखे से लटक फांसी लगा दी, लेकिन जब तक परिजनों को पता लगा तब तक काफी देर हो चुकी थी. रीना दम तोड़ चुकी थी. तत्काल परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- नानकमत्ता के जंगल में पुलिस ने 6 शराब भट्टियां तोड़ी, 15 हजार लीटर लहन की नष्ट

कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि फिलहाल शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस अब इस संबंध में इस बात का पता लगा रही है कि घर में किसी तरह का कोई गृह कलेश तो नहीं चल रहा था. मामले में पुलिस परिवार के सभी लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. यह परिवार चोर गली में किराए के मकान पर बीते कई सालों से रह रहा था. इस घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को भी दे दी गई है, पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंप देगी.

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में 38 वर्षीय महिला ने घर में पंखे से लटककर फांसी लगा ली. महिला के फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

कोतवाली ज्वालापुर से मिली जानकारी के अनुसार चोर गली तपोवन नगर ज्वालापुर निवासी गजेंद्र कुमार की 38 वर्षीय पत्नी रीना ने गुरुवार को अपने ही घर में पंखे से लटक फांसी लगा दी, लेकिन जब तक परिजनों को पता लगा तब तक काफी देर हो चुकी थी. रीना दम तोड़ चुकी थी. तत्काल परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- नानकमत्ता के जंगल में पुलिस ने 6 शराब भट्टियां तोड़ी, 15 हजार लीटर लहन की नष्ट

कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि फिलहाल शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस अब इस संबंध में इस बात का पता लगा रही है कि घर में किसी तरह का कोई गृह कलेश तो नहीं चल रहा था. मामले में पुलिस परिवार के सभी लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. यह परिवार चोर गली में किराए के मकान पर बीते कई सालों से रह रहा था. इस घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को भी दे दी गई है, पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंप देगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.