ETV Bharat / state

Haridwar Women Suicide: शादी को एक साल भी नहीं हुआ था, हरिद्वार की गुंजन ने कर ली आत्महत्या !

पिछले साल ठीक इन्हीं दिनों मेरठ के माता पिता ने अपनी बेटी गुंजन की शादी बड़े धूमधाम से हरिद्वार के राहुल से की थी. उनको क्या पता था कि जिस बेटी को उन्होंने 23 साल लाड़ प्यार से पाला पोसा वो ससुराल में एक साल के अंदर ही जीवन लीला समाप्त कर देगी. मेरठ की गुंजन ने हरिद्वार के बहादराबाद स्थित अपनी ससुराल रोहल्की में आत्महत्या कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 11:07 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बहादराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक नवविवाहिता ने घर में अपनी जान दे दी. रात करीब 2:00 बजे घटना का पता चलने पर ससुराल वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है. नवविवाहिता के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है.

गुंजन नाम की महिला ने की आत्महत्या: बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोहल्की किशनपुर निवासी राहुल की शादी मेरठ की रहने वाली गुंजन नामक लड़की के साथ हुई थी. राहुल ऋषिकेश में ही नौकरी किया करता था और अक्सर वीकेंड पर अपने घर रोहल्की किशनपुर आया करता था. गुंजन राहुल के माता-पिता के साथ ही गांव में रहती थी. रोजाना की तरह बुधवार रात को खाना खाकर सब अपने अपने कमरे में सोने चले गए. रात करीब 2:00 बजे पता चला कि गुंजन ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है.

कमरे में नहीं मिला सुसाइड नोट: बहू को आत्महत्या किए देख ससुराल वालों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी बहादराबाद थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने गुंजन के शव को नीचे उतरा. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कहीं पर भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया.

गुंजन के विवाह को सिर्फ एक साल हुआ था: पत्नी की आत्महत्या की सूचना पाकर राहुल भी रात में ही अपने गांव पहुंच गया. पुलिस द्वारा इस घटना की जानकारी गुंजन के परिजनों को मेरठ में दे दी गई. जिसके बाद परिजन भी रोहल्की किशनपुर गांव पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि 1 साल पहले ही राहुल का विवाह गुंजन के साथ हुआ था. फिलहाल अभी आत्महत्या के कारणों का पता पुलिस को नहीं लग पाया है. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गुंजन के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें:

आत्महत्या मामले में जांच जारी: फिलहाल गुंजन के कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. यदि महिला के परिजन इस संबंध में किसी भी तरह की कोई तहरीर देते हैं तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दरअसल गुंजन के विवाह को अभी सिर्फ 1 साल ही हुआ था. इसलिए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्या कारण रहा कि गुंजन ने शादी के 1 साल के भीतर ही मौत को गले लगा लिया.

हरिद्वार: धर्मनगरी में आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बहादराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक नवविवाहिता ने घर में अपनी जान दे दी. रात करीब 2:00 बजे घटना का पता चलने पर ससुराल वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है. नवविवाहिता के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है.

गुंजन नाम की महिला ने की आत्महत्या: बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोहल्की किशनपुर निवासी राहुल की शादी मेरठ की रहने वाली गुंजन नामक लड़की के साथ हुई थी. राहुल ऋषिकेश में ही नौकरी किया करता था और अक्सर वीकेंड पर अपने घर रोहल्की किशनपुर आया करता था. गुंजन राहुल के माता-पिता के साथ ही गांव में रहती थी. रोजाना की तरह बुधवार रात को खाना खाकर सब अपने अपने कमरे में सोने चले गए. रात करीब 2:00 बजे पता चला कि गुंजन ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है.

कमरे में नहीं मिला सुसाइड नोट: बहू को आत्महत्या किए देख ससुराल वालों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी बहादराबाद थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने गुंजन के शव को नीचे उतरा. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कहीं पर भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया.

गुंजन के विवाह को सिर्फ एक साल हुआ था: पत्नी की आत्महत्या की सूचना पाकर राहुल भी रात में ही अपने गांव पहुंच गया. पुलिस द्वारा इस घटना की जानकारी गुंजन के परिजनों को मेरठ में दे दी गई. जिसके बाद परिजन भी रोहल्की किशनपुर गांव पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि 1 साल पहले ही राहुल का विवाह गुंजन के साथ हुआ था. फिलहाल अभी आत्महत्या के कारणों का पता पुलिस को नहीं लग पाया है. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गुंजन के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें:

आत्महत्या मामले में जांच जारी: फिलहाल गुंजन के कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. यदि महिला के परिजन इस संबंध में किसी भी तरह की कोई तहरीर देते हैं तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दरअसल गुंजन के विवाह को अभी सिर्फ 1 साल ही हुआ था. इसलिए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्या कारण रहा कि गुंजन ने शादी के 1 साल के भीतर ही मौत को गले लगा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.