रुड़की: गंगनहर कोतवाली (Roorkee Ganganahar Kotwali) क्षेत्र के रामनगर में बीती देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से चेन लूट ली. वहीं घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. वहीं कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शहर में भारी पुलिस बल तैनात है, इसके बावजूद लूट की घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर की गली नंबर-12 निवासी पूनम शर्मा शनिवार की रात किसी काम से घर से बाहर निकली थी, इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए. लेकिन इससे पहले महिला कुछ समझ पाती, बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने महिला के गले से चेन झपट ली. वहीं एकाएक हुई चेन लूट की घटना से महिला हैरान हो गई और बदमाशों को भागता देख शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों का पीछा किया.
पढ़ें-चेन स्नेचरों को पनाह देने वाले 2 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, 4 मुख्य आरोपियों पर इनाम घोषित
लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. वहीं बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका.