ETV Bharat / state

युवक पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, 48 नशीले इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 10:18 PM IST

सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने गाड़ी साफ करने वाले युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज लिया है. वहीं, दूसरी ओर ज्वालापुर पुलिस ने 48 नशीले इंजेक्शन के साथ एक महिला को गिरफ्तार(Woman arrested with 48 drug injections) किया है.

Etv Bharat
48 नशीले इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र की महिला ने गाड़ी साफ करने वाले युवक पर छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने ज्वालापुर निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, 22 नवंबर की रात सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत के बाद अब परिजनों ने बहादराबाद थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. एक और मामले में ज्वालापुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बेचने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. जिससे 48 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और 31 हजार रुपये बरामद किये गये हैं.

गाड़ी साफ करने वाले युवक पर छेड़छाड़ का आरोप: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने ‌शिकायत देकर बताया कि ज्वालापुर लोधामंडी निवासी शाहरुख सोसायटी में खड़ी होने वाली गाड़ियों को साफ करने का काम करता है. महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसे सफाई के लिए अपनी गाड़ी की चाबी दी. चाबी वापस लेने के लिए जब महिला ने फ्लैट का दरवाजा खोला तो युवक ने हाथ पकड़ लिया. जबरदस्ती करने लगा. शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए. जिन्हें देख वह मौके से भागने में कामयाब रहा. सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'

अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज: 22 नवंबर की रात बहाराबाद भेल तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ‌ऋषिकेश से लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी थी. जिसमें बेटे की मौत हो गई थी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, थाना कलियर के इमलीखेड़ा क्षेत्र निवासी कर्म सिंह अपने पुत्र सचिन के साथ 22 नवंबर की रात ऋषिकेश से लौट रहे थे. तभी सिडकुल की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. गंभीर हालत में दोनों को देहरादून स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां सचिन की उपचार के दौरान मौत हो गई. बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि बिरमपाल निवासी ईमलीखेड़ा की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

पढ़ें- गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मसूरी में बैठक, गोरखालैंड स्थापना को लेकर बनाई रणनीति

48 नशीले इंजेक्शन बरामद: ज्वालापुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार (Woman arrested with 48 drug injections) किया है. महिला के पास से 48 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और 31 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर महिला को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात पुलिसकर्मियों को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाल्मीकि बस्ती शिव मंदिर के पास से एक महिला नशीले इंजेक्शन लेकर अपने घर की तरफ जा रही है. जिस पर बाजार चौकी प्रभारी सुनील रमोला महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. महिला को शिव मंदिर वाली गली में घर के पास से पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से 48 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जबकि इंजेक्शन बेचकर कमाए 31 हजार रुपये भी मिले. पूछताछ में महिला ने बताया उसने सलेमपुर के एक युवक से इंजेक्शन खरीदे हैं.

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र की महिला ने गाड़ी साफ करने वाले युवक पर छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने ज्वालापुर निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, 22 नवंबर की रात सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत के बाद अब परिजनों ने बहादराबाद थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. एक और मामले में ज्वालापुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बेचने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. जिससे 48 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और 31 हजार रुपये बरामद किये गये हैं.

गाड़ी साफ करने वाले युवक पर छेड़छाड़ का आरोप: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने ‌शिकायत देकर बताया कि ज्वालापुर लोधामंडी निवासी शाहरुख सोसायटी में खड़ी होने वाली गाड़ियों को साफ करने का काम करता है. महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसे सफाई के लिए अपनी गाड़ी की चाबी दी. चाबी वापस लेने के लिए जब महिला ने फ्लैट का दरवाजा खोला तो युवक ने हाथ पकड़ लिया. जबरदस्ती करने लगा. शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए. जिन्हें देख वह मौके से भागने में कामयाब रहा. सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'

अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज: 22 नवंबर की रात बहाराबाद भेल तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ‌ऋषिकेश से लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी थी. जिसमें बेटे की मौत हो गई थी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, थाना कलियर के इमलीखेड़ा क्षेत्र निवासी कर्म सिंह अपने पुत्र सचिन के साथ 22 नवंबर की रात ऋषिकेश से लौट रहे थे. तभी सिडकुल की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. गंभीर हालत में दोनों को देहरादून स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां सचिन की उपचार के दौरान मौत हो गई. बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि बिरमपाल निवासी ईमलीखेड़ा की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

पढ़ें- गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मसूरी में बैठक, गोरखालैंड स्थापना को लेकर बनाई रणनीति

48 नशीले इंजेक्शन बरामद: ज्वालापुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार (Woman arrested with 48 drug injections) किया है. महिला के पास से 48 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और 31 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर महिला को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात पुलिसकर्मियों को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाल्मीकि बस्ती शिव मंदिर के पास से एक महिला नशीले इंजेक्शन लेकर अपने घर की तरफ जा रही है. जिस पर बाजार चौकी प्रभारी सुनील रमोला महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. महिला को शिव मंदिर वाली गली में घर के पास से पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से 48 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जबकि इंजेक्शन बेचकर कमाए 31 हजार रुपये भी मिले. पूछताछ में महिला ने बताया उसने सलेमपुर के एक युवक से इंजेक्शन खरीदे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.