रुड़की: दो दिनों पहले रविवार को हरिद्वार जिले के रुड़की में एंबुलेंस सड़क हादसे में मंगलवार को नया मोड आया है. इस सड़क हादसे में एंबुलेंस सवार मरीज गोपाल शर्मा की मौत हो गई थी. वहीं, मंगलवार को गोपाल शर्मा की पत्नी ने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस का चालक और मेडिकल स्टाफ शराब के नशे में थे. उनकी इसी लापरवाही के कारण एंबुलेंस सड़क हादसे का शिकार हुई और उनके पति की मौत हो गई. गोपाल शर्मा की पत्नी ने रुड़की के मंगलौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
सुनीता का कहना है कि वो अपने पति गोपाल शर्मा को लेकर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से ऋषिकेश जा रही थी. आरोप है कि जिस एंबुलेंस में वो अपने पति गोपाल शर्मा को लेकर जा रही थी, उसका चालक और फार्मासिस्ट ने दिल्ली से रुड़की के बीच में कई जगहों शराब का सेवन किया. ड्राइवर बड़ी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से एंबुलेंस रुड़की में दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में उसके पति गोपाल शर्मा की मौत हो गई, जबकि वह खुद भी चोटिल हो गईं.
पढ़ें-दर्दनाक! बच्चे बीमार पिता की जिंदगी के लिए मांग रहे थे चंदा, अस्पताल आते हुए बड़ा एक्सीडेंट, मौत
बता दें कि हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थे. परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है. गोपाल शर्मा की दो बेटियां उनके इलाज के लिए चंदा मांग रही थी. ईटीवी भारत ने इस परिवार का दर्द दिखाया था. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल शर्मा की मदद से हाथ बढ़ाए थे.
गोपाल शर्मा का इलाज दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल चल रहा था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गोपाल शर्मा को बीते रविवार को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से ऋषिकेश एम्स लाया जा रहा था, ताकि उनका बेहतर इलाज हो सके. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दिल्ली से ऋषिकेश एम्स आते समय गोपाल शर्मा की एंबुलेंस रुड़की में दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में गोपाल शर्मा की मौत हो गई.
पढ़ें- ETV भारत बना चंदा मांगती मासूमों की आवाज, CM धामी के निर्देश के बाद गोपाल का होगा इलाज
इस हादसे में गोपाल शर्मा की पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गईं. पूरे मामले में मृतक की पत्नी सुनीता ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सजा देने की मांग की है. इसके साथ ही सुनीता के साथ रूड़की पहुंचे उनके पड़ोसी मन्नू गोस्वामी ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है, ताकि मृतका गोपाल की छोटी बच्चियों का पालन पोषण हो सके. वहीं इस मामले में एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है, सीओ द्वारा जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.