ETV Bharat / state

विधवा ने कंडक्टर पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज - विधवा महिला के साथ शारीरिक संबंध

लक्सर में बस कंडक्टर ने एक विधवा को अपने प्रेमजाल में फंसाया फिर शारीरिक शोषण (physical abuse of widow) किया. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

laksar police station
लक्सर कोतवाली
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 7:51 PM IST

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में एक विधवा के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. महिला ने एक बस कंडक्टर पर शारीरिक शोषण और उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें पीड़िता ने बताया है कि उसके पति की मौत हो चुकी है. वो क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है. फैक्ट्री आने जाने के दौरान बस कंडक्टर का काम करने वाले जुबैर नाम के आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. प्रेम जाल में फंसाने के बाद आरोपी उसके साथ निकाह का वादा करके लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में ममता जोशी तीन साल से लापता, तलाश में भटक रहा परिवार

आरोप है कि निकाह की बात करने पर आरोपी कंडक्टर ने उसे इनकार कर दिया. इतना ही नहीं निकाह का दबाव बनाने पर आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि बीती 26 जुलाई की रात को आरोपी उसके घर आया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध (physical abuse of widow) बनाने का प्रयास किया.

वहीं, निकाह की बात करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी (obscene video viral Threat) देने लगा. महिला ने बताया कि उसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंत में उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी जुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case filed against Zubair) कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जा रही है.

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में एक विधवा के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. महिला ने एक बस कंडक्टर पर शारीरिक शोषण और उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें पीड़िता ने बताया है कि उसके पति की मौत हो चुकी है. वो क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है. फैक्ट्री आने जाने के दौरान बस कंडक्टर का काम करने वाले जुबैर नाम के आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. प्रेम जाल में फंसाने के बाद आरोपी उसके साथ निकाह का वादा करके लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में ममता जोशी तीन साल से लापता, तलाश में भटक रहा परिवार

आरोप है कि निकाह की बात करने पर आरोपी कंडक्टर ने उसे इनकार कर दिया. इतना ही नहीं निकाह का दबाव बनाने पर आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि बीती 26 जुलाई की रात को आरोपी उसके घर आया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध (physical abuse of widow) बनाने का प्रयास किया.

वहीं, निकाह की बात करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी (obscene video viral Threat) देने लगा. महिला ने बताया कि उसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंत में उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी जुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case filed against Zubair) कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 28, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.