रुड़की: एक तरफ जहां किसान गन्ने का बकाया भुगतान न मिलने से परेशान हैं. ऐसे में अब किसानों पर कुदरत की मार पड़ी है. वहीं, पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.
लगातार तीन दिनों से तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल बिल्कुल बर्बाद हो गई है, जिसके बाद किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं. किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में किसानों ने सरकार से मुआवजे की माग की है.
पढ़ें- विधायकों की अनुपस्थिति पर विपक्ष का हंगामा, BJP ने दी ये सफाई
किसानों का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. फसलों के बर्बाद होने से उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है. उनका कहना है कि सरकार प्रति बीघा के हिसाब से बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दे.