ETV Bharat / state

नदियों के बढ़े जलस्तर ने बढ़ाई परेशानी, लक्सर में पुलिस ने एअनाउंसमेंट कर किया अलर्ट - लक्सर की ताजा खबरें

गंगा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में गंगा किनारे बसे लोगों से गंगा किनारे न जाने की अपील की जा रही है. पुलिस एहितायत के तौर पर एअनाउंसमेंट भी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:42 PM IST

लक्सर: पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. नदी- नाले उफान पर हैं. पहाड़ों में हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है. जिसके कारण नदियों का पानी मैदानी इलाकों में काफी नुकसान कर रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के बाद लक्सर और उसके आस पास के इलाकों की चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं. इस क्षेत्र के लोग फिर से पानी बढ़ने के कारण सहम गये हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन भी लगातार लोगों को सतर्क कर नदी, नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है.

बता दें लक्सर क्षेत्र में सोलानी नदी पर बने तटबंध टूटने से लक्सर व खानपुर क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी भर गया था. कुछ क्षेत्रों से पानी उतर गया है, जबकि कुछ क्षेत्र में अभी भी पानी बरकरार बना हुआ है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं शहरी क्षेत्रों में लोगों के घरों का सामान और दुकानों का सामान खराब हो चुका है. मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

कोतवाली प्रभारी अमर जीत सिंह ने बताया कि गंगा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में गंगा किनारे बसे लोगों को वहां से निकलने के लिए बोला जा रहा है. साथ ही लोगों को कहा जा रहा कि गंगा की तरफ ना जाए. उन्होंने कहा गंगा का जलस्तर बढ़ सकता है. जलस्तर बढ़ने से आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर से पानी भर सकता है. क्षेत्र में पानी की दहशत से सहमे लोग अब किसी अनहोनी से पहले ही खुद को सुरक्षित करने में लग गये हैं.

ये भी पढ़ें: अलकनंदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल के पार, निचले इलाकों में बिगड़ेंगे हालात

बीजेपी नेता प्रमोद खारी ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने खुद लक्सर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. उन्होंने तत्काल राहत सामग्री भेजवाने का कार्य किया, लेकिन अभी तक कई बाढ़ पीड़ितों को राशन तक नहीं मिल पाया है. उत्तराखंड सरकार आपदा में बेहतर काम कर रही है, लेकिन अधिकारियों की कार्यशैली से जनता में गलत संदेश जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि वह अधिकारियों को निर्देशित करें कि पीड़ितो को तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाए. यदि जनता परेशान होगी तो इसका सीधा प्रभाव भाजपा सरकार पर ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Flood Situation in India: पंजाब और असम में बाढ़ का कहर, कम से कम सवा लाख लोग प्रभावित

लक्सर: पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. नदी- नाले उफान पर हैं. पहाड़ों में हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है. जिसके कारण नदियों का पानी मैदानी इलाकों में काफी नुकसान कर रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के बाद लक्सर और उसके आस पास के इलाकों की चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं. इस क्षेत्र के लोग फिर से पानी बढ़ने के कारण सहम गये हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन भी लगातार लोगों को सतर्क कर नदी, नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है.

बता दें लक्सर क्षेत्र में सोलानी नदी पर बने तटबंध टूटने से लक्सर व खानपुर क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी भर गया था. कुछ क्षेत्रों से पानी उतर गया है, जबकि कुछ क्षेत्र में अभी भी पानी बरकरार बना हुआ है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं शहरी क्षेत्रों में लोगों के घरों का सामान और दुकानों का सामान खराब हो चुका है. मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

कोतवाली प्रभारी अमर जीत सिंह ने बताया कि गंगा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में गंगा किनारे बसे लोगों को वहां से निकलने के लिए बोला जा रहा है. साथ ही लोगों को कहा जा रहा कि गंगा की तरफ ना जाए. उन्होंने कहा गंगा का जलस्तर बढ़ सकता है. जलस्तर बढ़ने से आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर से पानी भर सकता है. क्षेत्र में पानी की दहशत से सहमे लोग अब किसी अनहोनी से पहले ही खुद को सुरक्षित करने में लग गये हैं.

ये भी पढ़ें: अलकनंदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल के पार, निचले इलाकों में बिगड़ेंगे हालात

बीजेपी नेता प्रमोद खारी ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने खुद लक्सर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. उन्होंने तत्काल राहत सामग्री भेजवाने का कार्य किया, लेकिन अभी तक कई बाढ़ पीड़ितों को राशन तक नहीं मिल पाया है. उत्तराखंड सरकार आपदा में बेहतर काम कर रही है, लेकिन अधिकारियों की कार्यशैली से जनता में गलत संदेश जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि वह अधिकारियों को निर्देशित करें कि पीड़ितो को तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाए. यदि जनता परेशान होगी तो इसका सीधा प्रभाव भाजपा सरकार पर ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Flood Situation in India: पंजाब और असम में बाढ़ का कहर, कम से कम सवा लाख लोग प्रभावित

Last Updated : Aug 16, 2023, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.