लक्सर: हरिद्वार के लक्सर स्थित ग्रामीण क्षेत्र के गांव नसीरपुर कला में रोड पर पानी जमा होने से लोग परेशान हैं. जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है. वर्तमान में डेंगू के लार्वा पनपने का खतरा भी बना हुआ है. लोगों का कहना है कि प्रशासन और विधायक के समस्या से अवगत कराने के बाद भी गौर नहीं किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये जमीन उनको बेची गई थी. आगे उन्हीं के खेत के बराबर से नाली बनाकर पानी की निकासी करना थी, लेकिन कुछ दबंग लोग गरीब मजदूरों का पानी वहां को नहीं निकलने दे रहे हैं. इससे परेशान होकर अब सभी ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी हरिद्वार को एक शिकायती पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें: हाथरस मामला: उमा भारती ने यूपी सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक इस मामले का किसी भी संबंधित अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है. परेशान ग्रामीणों का कहना है कि जल्द उनकी समस्याओं पर गौर नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.