हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के निर्मल बाग इलाके में रविवार रात को अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी. स्थानीय लोगों को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. अभीतक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
कनखल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते कई सालों से राम तीरथ निर्मल बाग बजरीवाला बैरागी कैंप इलाके में बाग की चौकीदारी का काम रहा था. रविवार देर रात को किसी उसकी हत्या कर दी थी. राम तीरथ अपनी ठेली पर ही सोया हुआ था.
पढ़ें- जीजा और बहन की मदद से प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा
प्रथम दृष्टयता मामला यही लग रहा है कि हत्यारों ने राम तीरथ को संभलने तक का मौका भी नहीं दिया और उसके सिर पर लाठी-डंडों और पत्थर से कई वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई. सुबह जब कुछ लोग बाग की तरफ घूमने आए तो उन्होंने लहूलुहान हालत में राम तीरथ की लाश देखी. इसके उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी.
मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी और थानाध्यक्ष कनखल मयफोर्स मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.