ETV Bharat / state

व्यापारी नेताओं को चुनाव में टिकट दें राजनीतिक दल- संजीव चौधरी - State President Sanjeev Chaudhary

प्रदेश व्यापार मंडल ने सभी दलों से व्यापार मंडल के नेताओं को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जो भी पार्टी व्यापारी नेताओं को प्रत्याशी बनाएगी, प्रदेशभर में व्यापारी उस पार्टी का साथ देंगे.

Uttarakhand Vyapar Mandal
उत्तराखंड व्यापार मंडल
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 2:07 PM IST

हरिद्वार: विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए जहां सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं, प्रदेश व्यापार मंडल ने भी इस बार विधानसभा चुनाव में उतरने का मन बना लिया है. व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी (State President Sanjeev Choudhary) ने सभी दलों से व्यापार मंडल नेताओं को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने की मांग की है. संजीव चौधरी ने कहा कि व्यापारी नेता सभी दलों से टिकट मांग रहे हैं. जो पार्टी व्यापारी नेताओं को प्रत्याशी बनाएगी प्रदेश भर में व्यापारी उस पार्टी का साथ देंगे.

संजीव चौधरी ने कहा कि जब व्यापारी नेता सदन में जाएंगे, तभी व्यापारियों की समस्या का हल हो पाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों को राहत दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापार मंडल ने कई आंदोलन किए, लेकिन सरकार ने एक नहीं सुनी. पिछले दो साल से प्रदेश के व्यापारी कोरोना की मार झेल रहे हैं. सैकड़ों व्यापारी तो पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं और बाकी की हालत भी खराब है.

विधानसभा चुनाव के लिए व्यापार मंडल नेताओं के लिए मांगा टिकट.

व्यापारियों को राहत दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापार मंडल ने अनेक आंदोलन किए पर सरकार ने व्यापारियों की कोई सुध नहीं ली. इसलिए व्यापारी चाहते हैं कि उनकी समस्या उठाने के लिए और हल करने के लिए विधानसभा में व्यापारियों का नेता विधायक होना चाहिए. चौधरी ने कहा कि सरकार से फिर से मांग है कि व्यापारियों के लिए तत्काल एक आर्थिक पैकेज जारी करे, जो सीधे व्यापारी के खाते में आए, जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके.

पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: CS एसएस संधू

व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व प्रदेश उपाध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने कहा कि विधानसभा में व्यापारियों का प्रतिनिधित्व नहीं होना, व्यापारी हितों की लड़ाई कमजोर पड़ने का एक बहुत बड़ा कारण है. सरकार व्यापारियों को पैसे वाले समझ कर कोई सहायता नहीं करती है, जबकि आज व्यापारियों की हालत खराब है. व्यापारी अपनी मांग उठाते हैं, तो केस दर्ज कर उनकी आवाज दबाने का काम किया जाता है. व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र चौटाला, महानगर महामंत्री दीपक गोनियाल ने कहा अब व्यापारी अपना हक लेने के लिए मैदान में आ रहे हैं, जो दल व्यापारियों का साथ देगा पूरे प्रदेश का व्यापारी उसका साथ देगा.

हरिद्वार: विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए जहां सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं, प्रदेश व्यापार मंडल ने भी इस बार विधानसभा चुनाव में उतरने का मन बना लिया है. व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी (State President Sanjeev Choudhary) ने सभी दलों से व्यापार मंडल नेताओं को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने की मांग की है. संजीव चौधरी ने कहा कि व्यापारी नेता सभी दलों से टिकट मांग रहे हैं. जो पार्टी व्यापारी नेताओं को प्रत्याशी बनाएगी प्रदेश भर में व्यापारी उस पार्टी का साथ देंगे.

संजीव चौधरी ने कहा कि जब व्यापारी नेता सदन में जाएंगे, तभी व्यापारियों की समस्या का हल हो पाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों को राहत दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापार मंडल ने कई आंदोलन किए, लेकिन सरकार ने एक नहीं सुनी. पिछले दो साल से प्रदेश के व्यापारी कोरोना की मार झेल रहे हैं. सैकड़ों व्यापारी तो पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं और बाकी की हालत भी खराब है.

विधानसभा चुनाव के लिए व्यापार मंडल नेताओं के लिए मांगा टिकट.

व्यापारियों को राहत दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापार मंडल ने अनेक आंदोलन किए पर सरकार ने व्यापारियों की कोई सुध नहीं ली. इसलिए व्यापारी चाहते हैं कि उनकी समस्या उठाने के लिए और हल करने के लिए विधानसभा में व्यापारियों का नेता विधायक होना चाहिए. चौधरी ने कहा कि सरकार से फिर से मांग है कि व्यापारियों के लिए तत्काल एक आर्थिक पैकेज जारी करे, जो सीधे व्यापारी के खाते में आए, जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके.

पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: CS एसएस संधू

व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व प्रदेश उपाध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने कहा कि विधानसभा में व्यापारियों का प्रतिनिधित्व नहीं होना, व्यापारी हितों की लड़ाई कमजोर पड़ने का एक बहुत बड़ा कारण है. सरकार व्यापारियों को पैसे वाले समझ कर कोई सहायता नहीं करती है, जबकि आज व्यापारियों की हालत खराब है. व्यापारी अपनी मांग उठाते हैं, तो केस दर्ज कर उनकी आवाज दबाने का काम किया जाता है. व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र चौटाला, महानगर महामंत्री दीपक गोनियाल ने कहा अब व्यापारी अपना हक लेने के लिए मैदान में आ रहे हैं, जो दल व्यापारियों का साथ देगा पूरे प्रदेश का व्यापारी उसका साथ देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.