रुड़की: खस्ताहाल सड़कों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. रुड़की के भगवानपुर विधानसभा स्थित ग्राम खेलडी से सिकरोड़ा तक की सड़क भी खस्ताहाल है. वाहन चालकों को आवाजाही करने में काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है. भगवानपुर विधायक ममता राकेश और ग्रामीणों की ओर से इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को बताया गया. लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
इस मामले में भगवानपुर विधायक ममता राकेश द्वारा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ठेकेदार की लापरवाही उनके सामने रखी. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को कई बार सड़क की मरम्मत के लिए बोला गया है. लेकिन उनके द्वारा सड़क पर कोई काम नहीं किया गया. जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पीएमजीएसवाई के एकशियन हरीश बिजलवान ने बताया कि विभाग के पास पैसा न होने के कारण अभी सड़क का पुनर्निर्माण होना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी छह सौ मीटर की मरम्मत हो सकती है, जिस पर ग्रामीणों ने साफ मना करते हुए कहा कि खेलडी से सिकरोड़ा तक पूरी सड़क बनाई जानी आवश्यक है. ठेकेदार द्वारा पूरी सड़क बनाई जानी चाहिए. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द सड़क का काम शुरू नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा.
पढ़ें: शीतकाल के लिए बंद हुए मद्महेश्वर के कपाट, अब 6 महीने ओंकारेश्वर मंदिर में होगी पूजा अर्चना
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा भगवानपुर दौरे के दौरान जन आशीर्वाद रैली में खेलडी से सिकरोड़ा तक सड़क की घोषणा की गई थी. इसके साथ ही और भी घोषणाएं की गई. बाकी और कामों के तो टेंडर हो चुके है लेकिन खेलडी से सिकरोड़ा तक सड़क का टेंडर नहीं किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि यहां कांग्रेस विधायक है, इसलिए भगवानपुर विधानसभा में विकास कार्यों पर रोक लगाई हुई है.