लक्सर: कोरोना वायरस महामारी के दौरान लक्सर के ग्रामीणों ने अपने गांव की सीमा को सील कर एक मिसाल पेश की है. ग्रामीणों ने खुद ही आगे आकर अपने गांव में बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री बैन कर दी. साथ ही पांच-पांच ग्रामीण गांव के बाहर पहरेदारी कर रहे हैं.
बता दें कि ढाढेकी गांव में प्रवेश करने के चार रास्ते हैं. इन चारों रास्तों पर गांववालों की तरफ से पहरा दिया जा रहा है. गांववालों ने गांव में हर बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. यहां तक कि फेरीवाले, फल वाले और सब्जी वाले आदि सभी लोगों पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में नहीं आएगा बिजली का बिल, SMS से मिलेगी जानकारी
ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना वायरस को गांव में किसी भी तरह से आने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अगर बाहर से कोई व्यक्ति गांव में नही आएगा तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा न के बराबर होगा. इसलिए गांव के चारों प्रवेश द्वार पर गांव के पांच-पांच युवक पहरेदारी कर रहे है.