लक्सर: तहसील के इस्माइलपुर गांव के ग्रामीणों को पिछले डेढ़ वर्ष से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. ऐसे में सोमवार को पेयजल की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
सोमवार को पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर इस्माइलपुर के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए स्वजल परियोजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था. जो पिछले डेढ साल से बंद पड़ी है. ऐसे में ग्रामीणों को पीने का साफ पानी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है.
यह भी पढ़ें-पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जनता से किया संवाद, कहा- अफवाहों से रहें दूर, कानून का करें पालन
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व टंकी संचालक उनसे प्रत्येक कनेक्शन के हिसाब से 50 रुपये की वसूली कर रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है. वहीं, शिकायत करने पर भी ग्राम प्रधान उनकी एक नहीं सुन रहा. ऐसे में ग्रामीणों में एसडीएम को प्रार्थना-पत्र सौंपर प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, इस मामले में एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीण उनके पास पहुंचे थे. ग्रामीणों की शिकायत है कि पेयजल आपूर्ति करने वाले टैंक से उनका कनेक्शन काटा गया है. ऐसे में जल्द ही इन कनेक्शनों को जुड़ा लिया जाएगा. साथ ही मामले के जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.