ETV Bharat / state

यहां मजाक बनकर रह गई स्वजल योजना, 2002 से पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

लक्सर के नहंदपुर गांव में स्वजल योजना के तहत साल 2002 में बनाई गई पानी की टंकी से आज तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पाया है. मामले को लेकर ग्रामीण कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली है.

villagers-have-been-craving-for-water-since-2002-in-nahndpur-village-of-laksar.
साल 2002 से पानी के लिए तरस रहे यहां ग्रामीण.
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 7:35 AM IST

लक्सर: नगर के नहंदपुर गांव में साल 2002 में ग्रामीणों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए बनाया गया ओवरहेड टैंक शोपीस बन कर रह गया है. इस ओवरहेड टैंक से आज तक ग्रामीणों को स्वच्छ जल नहीं मिल पाया है. जिसके चलते सालों से स्वच्छ पानी की उम्मीद लगाये ग्रामीण मायूस ही रह गये हैं.

बता दें कि नहंदपुर गांव के ग्रामीण इस ओवरहेड को लेकर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा और जिलाधिकारी से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक मामले की किसी ने सुध नहीं ली है.

मजाक बनकर रह गई स्वजल योजना.

ग्रामीणों ने बताया कि साल 2002 में स्वजल योजना के तहत टंकी का निर्माण किया गया था. लेकिन 17 साल बीतने के बाद भी उन्हें पानी नहीं मिल पाया है. वहीं अब इस टैंक की हालत भी जर्जर हो चुकी है.

ये भी पढ़े: प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने पर हर ओर उबाल

वहीं उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही मामला उनके संज्ञान में आया है. जल्द ही मामले की जांच कराई जाएगी. साथ ही बताया कि जल्द ही ग्रामीणों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

लक्सर: नगर के नहंदपुर गांव में साल 2002 में ग्रामीणों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए बनाया गया ओवरहेड टैंक शोपीस बन कर रह गया है. इस ओवरहेड टैंक से आज तक ग्रामीणों को स्वच्छ जल नहीं मिल पाया है. जिसके चलते सालों से स्वच्छ पानी की उम्मीद लगाये ग्रामीण मायूस ही रह गये हैं.

बता दें कि नहंदपुर गांव के ग्रामीण इस ओवरहेड को लेकर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा और जिलाधिकारी से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक मामले की किसी ने सुध नहीं ली है.

मजाक बनकर रह गई स्वजल योजना.

ग्रामीणों ने बताया कि साल 2002 में स्वजल योजना के तहत टंकी का निर्माण किया गया था. लेकिन 17 साल बीतने के बाद भी उन्हें पानी नहीं मिल पाया है. वहीं अब इस टैंक की हालत भी जर्जर हो चुकी है.

ये भी पढ़े: प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने पर हर ओर उबाल

वहीं उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही मामला उनके संज्ञान में आया है. जल्द ही मामले की जांच कराई जाएगी. साथ ही बताया कि जल्द ही ग्रामीणों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

Intro:लोकेशन-- लक्सर उत्तराखंड
संवाददाता ---कृष्णकांत शर्मा लक्सर
स्लग- ओवरहेड टेंक बना शोपीस
एकर--.लक्सर के नहंदपुर गावँ में लगभग 2002 में ग्रामीणों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए ओवरहेड टेंक बनाया गया था जो आजतक शोपीस बना है ।इस ओवरहेड टेंक से आज तक ग्रामीणों को सवच्छ जल नहीं मिल पाया है

 Body:

 ग्रामीणों ने इस ओवरहेड को लेकर लक्सर उप जिलाधिकारी से लेकर जिला अधिकारी हरिद्वार से भी शिकायत की है ग्रामीणों ने बताया की हमारे गावँ में 2002 में एक सवजल योजना की और से एक टंकी का निर्माण किया गया था । जिसका निर्माण पूरा हुए 17 साल गुजरने के बाद भी आज तक उससे पानी बहार नहीं निकला हैं ओवरहेड टेंक आज तक शोपीस बना खड़ा है और इसका हर हिस्सा जर्जर हालत में है ।

 जिस टेंक को बनाने के लिए सरकार के लाखो रूपये बरबाद हो गए आज वह मवेशियों के चारे का अड्डा बना हुआ है टेंक आज तक नहीं चल पाया और सवच्छ जल मिलने की उम्मीद लगाये ग्रामीण मायूस रह गये
Conclusion:
वहीं उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है की नेहन्दपुर गांव के ओवरहेड टैंक से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है इसकी जांच कराई जाएगी और पूरा प्रयास रहेगा गांव वालों को स्वच्छ पानी शीघ्र उपलब्ध कराया जाए
बाइट---123 स्थानीय निवासी
बाइट--- पूरन सिंह राणा उप जिलाधिकारी लक्सर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.