लक्सर: क्षेत्र के दरगाहपुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोकने के लिए एसडीएम पूरण सिंह राणा से मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण से पहले गांव के घरों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण किया जाए. जिससे गांव के बाहर तालाब में गंदे पानी को छोड़ा जा सके. इसको लेकर उन्होंने एक शिकायती पत्र भी एसडीएम को भेजा है.
बता दें कि क्षेत्र के दरगाहपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया के विधायक निधि से सड़क निर्माण स्वीकृत किया गया था. सड़क को जेसीबी द्वारा उखाड़ दिया गया है. अब उस सड़क का निर्माण शुरू किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण से पहले गांव के घरों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया तो पानी उनके घरों में घुस जाएगा, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा की हमने एक शिकायती पत्र लक्सर उप जिला अधिकारी को दिया है.
पढ़ें: फैक्ट्रियों में संक्रमण का खतरा, ट्रक ड्राइवर बन सकते हैं कोरोना वाहक
लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर विभागीय जेई को जांच के लिए गांव में भेज गया था. जेई द्वारा बताया गया कि गांव में सड़क निर्माण कार्य सही चल रहा है और पानी की निकासी के लिए सड़क के बराबर में नालियां बनाई जा रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी के द्वारा कार्य में कोई कमी पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.