रुड़कीः कल जम्मू में बम धमाके में हुई रुड़की के टोडा अहतमाल के रहने वाले शारिक की मौत हो गयी थी. जिसके बाद आज उसका शव उसके गांव पहुंचा. वहीं उसके परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. शारिक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.शारिक के शव की गांव में पहुंचने की खबर लगते ही लोगों का हुजूम शारिक के घर की ओर पहुंचने लगा. गांव के लोगों का कहना है कि शारिक मेहनत मजदूरी कर अपना व परिवार का पेट भरता था.
शारिक के परिवार में विधवा मां और एक भाई और पांच बहनें हैं. ऐसे में उसके परिवार का पालन पोषण कौन करेगा. वहीं ग्रामीणों ने सरकार से शारिक के परिजनों को उचित मुआवजे देने की मांग की है. परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है.
मुआवजे की मांग कर रहे लोगों की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो उनके हाथ पैर फूल गए. जिसके बाद मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के साथ-साथ सीओ रुड़की भी पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने राज्य सरकार की ओर से पांच लाख का मुआवजा देने की बात कही.