ETV Bharat / state

ग्राम प्रधान पर लगा भूमि कब्जाने का आरोप, प्रशासन से की गई शिकायत - Roorkee hindi samachar

बेलडा गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर बंजर भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. वहीं, लोगों ने इस मामले की शिकायत शासन-प्रशासन से की है.

roorkee
ग्राम प्रधान पर लगा भूमि कब्जाने का आरोप
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 2:06 PM IST

रुड़की: ब्लॉक के बेलडा गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान पर गांव में खाली पड़ी बंजर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. लोगों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द इस जमीन को ग्राम प्रधान के कब्जे से छुड़ाया जाए.

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान उस जगह पर निर्माण कर जमीन कब्जाना चाहता है, जिस पर पहले से ही कोर्ट ने स्टे जारी कर रखा है. ये रास्ते की जमीन है. इस पर किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है. इसके बावजूद ग्राम प्रधान ने उस जगह पर दोबारा दीवार खड़ी करा दी है. मामले की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है. वहीं ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि ग्राम प्रधान की ओर से तालाब खुदाई करवा कर भारी घोटाला किया गया है. तालाब की भूमि पर भी अवैध कब्जा कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेसी विधायक ने सीएम को बदरीनाथ से चुनाव लड़ने की दी खुली चुनौती

वहीं, इस पूरे मामले पर स्थानीय विधायक फुरकान अहमद का कहना है कि उनके द्वारा गांव की बंजर भूमि पर पहले बारात घर का बजट स्वीकृत कराया गया था. लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के चलते इस भूमि पर बारात घर नहीं बनने दिया. अब ग्राम प्रधान की ओर से इस भूमि को कब्जाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल शासन-प्रशासन को इस मामले की जांच करानी चाहिए. अगर भूमि कब्जा करने की शिकायत सही पाई जाती है तो ग्राम प्रधान के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

रुड़की: ब्लॉक के बेलडा गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान पर गांव में खाली पड़ी बंजर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. लोगों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द इस जमीन को ग्राम प्रधान के कब्जे से छुड़ाया जाए.

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान उस जगह पर निर्माण कर जमीन कब्जाना चाहता है, जिस पर पहले से ही कोर्ट ने स्टे जारी कर रखा है. ये रास्ते की जमीन है. इस पर किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है. इसके बावजूद ग्राम प्रधान ने उस जगह पर दोबारा दीवार खड़ी करा दी है. मामले की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है. वहीं ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि ग्राम प्रधान की ओर से तालाब खुदाई करवा कर भारी घोटाला किया गया है. तालाब की भूमि पर भी अवैध कब्जा कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेसी विधायक ने सीएम को बदरीनाथ से चुनाव लड़ने की दी खुली चुनौती

वहीं, इस पूरे मामले पर स्थानीय विधायक फुरकान अहमद का कहना है कि उनके द्वारा गांव की बंजर भूमि पर पहले बारात घर का बजट स्वीकृत कराया गया था. लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के चलते इस भूमि पर बारात घर नहीं बनने दिया. अब ग्राम प्रधान की ओर से इस भूमि को कब्जाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल शासन-प्रशासन को इस मामले की जांच करानी चाहिए. अगर भूमि कब्जा करने की शिकायत सही पाई जाती है तो ग्राम प्रधान के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.