हरिद्वार: अपकमिंग फिल्म हसीन दिलरुबा की शूटिंग इन दिनों धर्मनगरी में चल रही है. फिल्म के दोनों मुख्य किरदार अभिनेता विक्रांत मेस्सी और अभिनेत्री तापसी पन्नू हरिद्वार में हैं. अपने रोल के लिये विक्रांत जिम में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं तो वहीं खाली वक्त में तापसी हरिद्वार के गंगा घाटों पर घूम रही हैं. बताया जा रहा है कि हरिद्वार में करीब ढाई महीने तक फिल्म हसीन दिलरुबा की शूटिंग होगी.
गौर हो कि राइटर कनिका ढिल्लों और फिल्म मेकर विनिल मैथ्यू की अगली फिल्म हसीन दिलरुबा एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. निर्देशक विनिल मैथ्यू इससे पहले फिल्म 'हंसी तो फंसी' लेकर आए थे. 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग इन दिनों हरिद्वार के मोदी भवन में चल रही है. शनिवार को हरिद्वार पहुंची तापसी ने रात को फिल्म की शूटिंग की. तापसी और कनिका ने पहले फिल्म मनमर्जियां में साथ काम किया था.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ-2021 की तैयारियों में जुटा पुलिस महकमा, शुरू होगी ट्रेनिंग
तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर हरिद्वार में होने का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि अगले एक महीने हरिद्वार ही मेरा घर होगा.