हरिद्वारः विजिलेंस की टीम ने जिला अस्पताल में छापेमारी की कार्रवाई की. जहां से टीम जिला अस्पताल में कार्यरत बाबू संजीव जोशी को साथ ले गई. टीम ने कई घंटों तक जिला अस्पताल और संजीव जोशी के घर पर पूछताछ करते हुए दस्तावेज खंगाले. बताया जा रहा है कि बाबू पर एक पुलिसकर्मी के मेडिकल बिल पास करने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिसकर्मी की मां के आंख का ऑपरेशन हुआ था. जिसका ₹17000 के करीब बिल आया था. जो कटकट आकर ₹10000 के करीब रह गया था. जिसे पास कराने के लिए संजीव जोशी की ओर से 1700 रुपये की रिश्वत मांगी गई. जिस पर पुलिस कर्मी ने ₹400 दे भी दिए गए. जिसके सभी सबूत पुलिसकर्मी ने विजिलेंस को उपलब्ध कराएं हैं.
ये भी पढ़ेंः रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया पिरान कलियर दरगाह का प्रबंधक, डेढ़ लाख में बेचा ईमान
आरोप है कि उसके बाद भी संजीव जोशी बचे हुए पैसों की डिमांड कर रहा था. जिसकी शिकायत पुलिसकर्मी ने विजिलेंस से की थी. मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने जिला अस्पताल पहुंची और संजीव जोशी से घंटों पूछताछ की. इस दौरान विजिलेंस की एक टीम संजीव जोशी के घर भी गई.