लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में इन दिनों सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ कुत्तों और अन्य जानवरों को अपना निवाला बना चुका है. इसे लेकर स्थानीय लोग खौफजदा हैं. वहीं, लोगों ने वन विभाग से इस मगरमच्छ को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है.
दरअसल, लक्सर के सिमली रविदास मोहल्ले में आबादी से सटे नाले में एक मगरमच्छ देखा जा रहा है. चश्मदीदों की माने तो ये मगरमच्छ 10 से 12 फीट का है और लगभग 2 सालों से इस नाले में दिखाई दे रहा है. लोगों ने बताया कि ये मगरमगच्छ मोहल्ले के कुत्तों और अन्य कई जानवरों को अपना निवाला बना चुका है, जिसके कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: सेना के जवान ने साथी जवान को मारी गोली, मौत
लोगों का कहना है कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग को कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन विभाग की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता ने वन विभाग को मगरमच्छ पकड़ने के लिए आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुरः 50 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
वहीं, क्षेत्रीय विधायक के आदेश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन मगरमच्छ के ना मिलने से टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा. टीम का कहना है कि जब मगरमच्छ बाहर निकलेगा तो उसको पकड़ लिया जाएगा. हालांकि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मगरमच्छ को लेकर लोगों में काफी दहशत है.