ETV Bharat / state

शिकायतकर्ता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

एक व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को दिए जाने की शिकायत की थी. जांच करने पहुंचे जिले के अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान पति ने शिकायतकर्ता से मारपीट शुरू कर दी. किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 4:03 PM IST

Laksar
शिकायत कर्ता के साथ हुई मारपीट

लक्सर: हरिद्वार स्थित लक्सर के खानपुर विकासखंड के शेरपुरबेला गांव के व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को दिए जाने की शिकायत की थी. जिले के अधिकारी इस मामले की जांच करने पहुंचे और शिकायतकर्ता को मौके पर बुलवाया. तभी ग्राम ग्राम प्रधान पति ने शिकायत कर्ता से गाली-गलौज कर उससे मारपीट शुरू कर दी. इस पूरे मामले को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

शिकायतकर्ता के साथ हुई मारपीट

दरअसल, शेरपुरबेला गांव के मुकेश नाम के व्यक्ति ने कुछ दिन सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना का लाभ ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान पति की मिलीभगत से अपात्रों को दिया जा रहा है. जिले के अधिकारी इस मामले की जांच करने गांव पहुंचे थे. इस दौरान शिकायतकर्ता को भी मौके पर बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें: चैती मंदिर पहुंचा मां बाल सुंदरी देवी का डोला, श्रद्धालु कर रहे दर्शन

शिकायतकर्ता का आरोप है कि शिकायत से बौखलाए ग्राम प्रधान पति ने ग्राम विकास अधिकारी की शह पर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके अलावा ग्राम प्रधान पति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की. वहीं, मौजूद किसी ने इस पूरे मामले की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर अधिक संक्रामक, राष्ट्रीय लॉकडाउन जरूरी : लैंसेट रिपोर्ट

वही खानपुर थानाध्यक्ष अभिनव शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू करा दी गई है. इस जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा.

लक्सर: हरिद्वार स्थित लक्सर के खानपुर विकासखंड के शेरपुरबेला गांव के व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को दिए जाने की शिकायत की थी. जिले के अधिकारी इस मामले की जांच करने पहुंचे और शिकायतकर्ता को मौके पर बुलवाया. तभी ग्राम ग्राम प्रधान पति ने शिकायत कर्ता से गाली-गलौज कर उससे मारपीट शुरू कर दी. इस पूरे मामले को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

शिकायतकर्ता के साथ हुई मारपीट

दरअसल, शेरपुरबेला गांव के मुकेश नाम के व्यक्ति ने कुछ दिन सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना का लाभ ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान पति की मिलीभगत से अपात्रों को दिया जा रहा है. जिले के अधिकारी इस मामले की जांच करने गांव पहुंचे थे. इस दौरान शिकायतकर्ता को भी मौके पर बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें: चैती मंदिर पहुंचा मां बाल सुंदरी देवी का डोला, श्रद्धालु कर रहे दर्शन

शिकायतकर्ता का आरोप है कि शिकायत से बौखलाए ग्राम प्रधान पति ने ग्राम विकास अधिकारी की शह पर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके अलावा ग्राम प्रधान पति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की. वहीं, मौजूद किसी ने इस पूरे मामले की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर अधिक संक्रामक, राष्ट्रीय लॉकडाउन जरूरी : लैंसेट रिपोर्ट

वही खानपुर थानाध्यक्ष अभिनव शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू करा दी गई है. इस जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.