हरिद्वार: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार से पार हो गई है. केंद्र और राज्य सरकारें भरसक प्रयास कर रही हैं कि कोरोना वायरस कम से कम फैले. ऐसे में लोगों से जितना बन रहा है कि वो जरूरत मंदों की सेवा कर रहे हैं. इसी बीच केंद्र सरकार ने देश के 8.3 करोड़ गरीब परिवारों को अगले 3 महीने तक फ्री में रसोई गैस सिलेंडर देने का एलान किया है.
एक ओर सरकार ने गरीबों और जरूरत मंदों को मदद के लिए 1.70 लाख करोड़ के पैजे का एलान किया है, लेकिन सरकार की मदद गरीबों तक पहुंचेगी या नहीं यह कहा नहीं जा सकता है. सरकार ने यह मदद जिनके कंधों पर सौंपी है वहीं चोरी करके अपनी जेब भर रहे हैं. हरिद्वार की पुष्पक भारत गैस एजेंसी ने मुनाफाखोरी की सारी हदें पार कर दी हैं पुष्पक भारत गैस एजेंसी की गाड़ियों से किस तरह से गैस एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में भरकर सिलेंडरों को हल्का किया जा रहा है. इसका खुलासा 28 मार्च को हरिद्वार की ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुआ जहां पर ऑटो में कर्मचारी गरीब जनता के सिलेंडर से गैस चुराते दिखाई दिए. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पढ़ें- LOCKDOWN में 'देवदूतों' को पीट-पीटकर कर पहुंचाया अस्पताल, छतों से फेंके गमले
वहीं, इस बारे में गैस एजेंसी के अधिकारी ने कहा है कि इस संबंध में जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होगी और मामले में अगर जरा भी सच्चाई पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.