ETV Bharat / state

शातिर ठगों ने बैंक खाते से उड़ाए 98 हजार रुपए, मुकदमा दर्ज - money missing from bank account

कनखल क्षेत्र के शख्स के साथ बैंक फ्रॉड हुआ है. अज्ञात ठगों ने चार बार में उसके खातों से 98 हजार रुपए की रकम साफ कर दी. इसका पता शख्स को तब चला जब उसने बैंक की पासबुक में एंट्री कराई.

vicious thug
शातिर ठग
author img

By

Published : May 10, 2022, 10:50 PM IST

हरिद्वारः कनखल क्षेत्र का एक शख्स बैंक फ्रॉड का शिकार हुआ है. अज्ञात ठगों ने चार बार में उसके खातों से 98 हजार रुपए की रकम साफ कर दी. इसका पता शख्स को तब चला जब उसने बैंक की पासबुक में एंट्री कराई. इस संबंध में उसने कनखल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

कनखल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वैष्णवी अपार्टमेंट निवासी डॉ. लोकेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एचडीएफसी बैंक की हरिद्वार शाखा में उनका खाता है. शख्स के मुताबिक, उसके खाते से अलग-अलग चार किस्तों में करीब 98 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं. पता चलने पर उन्होंने बैंक में इसकी शिकायत की.
ये भी पढ़ेंः बाजपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक मैनेजर को गोली मारी, हालत गंभीर

वहीं, बैंक कर्मियों का कहना है कि साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी की है. साइबर सेल की जांच में भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद कनखल थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि तहरीर और साइबर सेल की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वारः कनखल क्षेत्र का एक शख्स बैंक फ्रॉड का शिकार हुआ है. अज्ञात ठगों ने चार बार में उसके खातों से 98 हजार रुपए की रकम साफ कर दी. इसका पता शख्स को तब चला जब उसने बैंक की पासबुक में एंट्री कराई. इस संबंध में उसने कनखल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

कनखल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वैष्णवी अपार्टमेंट निवासी डॉ. लोकेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एचडीएफसी बैंक की हरिद्वार शाखा में उनका खाता है. शख्स के मुताबिक, उसके खाते से अलग-अलग चार किस्तों में करीब 98 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं. पता चलने पर उन्होंने बैंक में इसकी शिकायत की.
ये भी पढ़ेंः बाजपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक मैनेजर को गोली मारी, हालत गंभीर

वहीं, बैंक कर्मियों का कहना है कि साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी की है. साइबर सेल की जांच में भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद कनखल थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि तहरीर और साइबर सेल की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.