लक्सर/विकासनगर/मसूरी/कालाढूंगी: प्रदेश के विभिन्न शहरों में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों को जागरूक किया गया. इसी परिपेक्ष में लक्सर कोतवाली में भी अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों को कानून एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी.
वहीं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मसूरी कोतवाली पुलिस ने जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया. इस अवसर पर विभिन्न धर्म के लोगों को बुलाया गया. कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने लोगों को अल्पसंख्यकों के अधिकार के बारे में जानकारी दी .
यह भी पढ़ें-देवभूमि में CAA को लेकर घमासान, कहीं विरोध तो कहीं पक्ष में उठी आवाजें
विकासनगर के थाना सहसपुर में भी विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के उपलक्ष में अल्पसंख्यक आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
सहसपुर में सैकड़ों अल्पसंख्यकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी समस्याओं को लेकर मन की बात आयोग द्वारा सामने रखा. एसपी क्राइम लोग जीत सिंह ने कहा कि लोगों के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें-सिटी बस और विक्रम यूनियन आमने-सामने, फुटकर सवारियां उठाने पर नाराजगी
नैनीताल के कालाढूंगी थाने में भी बुधवार को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया. विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के आयोजन में हुई बैठक में लोगों ने अपने अपने सुझाव रखे.
थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि इस बैठक में अल्पसंख्यक के तमाम सदस्यों ने भाग लिया और अपने अपने सुझाव रखे. वार्ड चार के सभासद पति मुस्तजर फारूकी ने कहा कि अल्पसंख्य्क सिर्फ मुसलमानों को समझा जाता है जबकि ऐसा नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने अल्पसंख्य्क की उन्नति के लिए बहुत योजनाएं चलाई हैं. टेक्नोलॉजी के दौर में सब कार्य आसान हो गए है और घर बैठे सारी जानकारी हासिल की जा सकती है.