देहरादून: हरिद्वार जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में एक ऐसे ही अवैध फैक्ट्री का भड़ाफोड़ किया है. इस मामले में एसटीएफ ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड एसटीएफ को हरिद्वार में मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एसटीएफ ने पथरी थाना क्षेत्र के एकड़ खुर्द गांव में जाकर छापेमारी की. इस दौरान एसटीएफ की टीम को मौके से केमिकल से तैयार किया गया मिलावटी पनीर और रसगुल्ला समेत अन्य खाद्य पदार्थ बरामद हुए हैं.
पढ़ें- 55 साल के शख्स ने शेयर की चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री, मुकदमा दर्ज
एसटीएफ के मुताबिक फैक्ट्री में बन रहे मिलवाटी खाद्य पदार्थ को आरोपी डिब्बों में पैकिंग कर उनकी सप्लाई ग्रामीण इलाकों में करते थे. डिब्बों में किसी ब्रांड नाम भी नहीं होता था. एसटीएफ ने इस मामले दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपी किसी तरह का कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए. फूड इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने जब्त किए गए खाद्य पदार्थ के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं. एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री बना लाइसेंस की चल रही थी.