ETV Bharat / state

उत्तराखंड STF और ड्रग्स विभाग की छापेमारी, ब्रांडेड कंपनी के नाम पर मेडिकल स्टोरों पर बेची जा रही नकली दवा - रुड़की ताजा समाचार टुडे

कुछ लोगों नकली दवाइयों का काला कारोबार करके लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है. हालांकि, ऐसे लोगों पर उत्तराखंड एसटीएफ और ड्रग्स विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को भी संयुक्त टीम ने हरिद्वार जिले के रुड़की में कई मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा, जहां से बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई. जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है.

Uttarakhand STF
Uttarakhand STF
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 6:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (उत्तराखंड स्पेशल टॉस्क फोर्स) और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को हरिद्वार जिले के रुड़की में 5 मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा. इस दौरान वहां से बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई है. जिनकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, संयुक्त टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है.

दरअसल, बीते कुछ समय से हरिद्वार जिले का रुड़की और भगवानपुर इलाका नकली दवाइयां बनाने का गढ़ बनता जा रहा है. पिछले कई सालों में ड्रग्स विभाग और पुलिस की टीम इस तरह के खुलासे कर रही है. बीते दिनों भी उत्तराखंड एसटीएफ ने भगवानपुर में नकली दवा की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, तब उत्तराखंड एसटीएफ ने करीब 10 लाख रुपए की नकली दवाइयां बरामद की थी. उक्त फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनी की नकली दवाइयां बनाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा था. तभी से उत्तराखंड एसटीएफ लगातार इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी.
पढ़ें- हरिद्वार में नकली दवा फैक्ट्री का कौन है मास्टर माइंड, तहकीकात में जुटी STF

गुरुवार को उत्तराखंड एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर ड्रग्स विभाग की टीम के साथ मिलकर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बंद पड़े मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. इस दौरान वहां से भी टीम को बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई. जिसकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से रुड़की और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद करके फरार हो गए हैं. वहीं, टीम ने मौके से एक व्यक्ति नितिन जैन को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (उत्तराखंड स्पेशल टॉस्क फोर्स) और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को हरिद्वार जिले के रुड़की में 5 मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा. इस दौरान वहां से बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई है. जिनकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, संयुक्त टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है.

दरअसल, बीते कुछ समय से हरिद्वार जिले का रुड़की और भगवानपुर इलाका नकली दवाइयां बनाने का गढ़ बनता जा रहा है. पिछले कई सालों में ड्रग्स विभाग और पुलिस की टीम इस तरह के खुलासे कर रही है. बीते दिनों भी उत्तराखंड एसटीएफ ने भगवानपुर में नकली दवा की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, तब उत्तराखंड एसटीएफ ने करीब 10 लाख रुपए की नकली दवाइयां बरामद की थी. उक्त फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनी की नकली दवाइयां बनाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा था. तभी से उत्तराखंड एसटीएफ लगातार इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी.
पढ़ें- हरिद्वार में नकली दवा फैक्ट्री का कौन है मास्टर माइंड, तहकीकात में जुटी STF

गुरुवार को उत्तराखंड एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर ड्रग्स विभाग की टीम के साथ मिलकर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बंद पड़े मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. इस दौरान वहां से भी टीम को बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई. जिसकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से रुड़की और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद करके फरार हो गए हैं. वहीं, टीम ने मौके से एक व्यक्ति नितिन जैन को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.