हरिद्वार: मुख्यमंत्री बनने के बाद से तीरथ सिंह रावत ने लोगों को कुंभ मेले में बेझिझक आने को कहा था. लेकिन उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना जांच निगेटिव रिपोर्ट साथ में लानी अनिवार्य कर दी गई है. हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश जारी किया है. वहीं, हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरिद्वार के तमाम साधु-संतों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि हाईकोर्ट की ओर से जो भी आदेश जारी किए गए हैं वो हमारे लिए सर्वमान्य हैं. ये आदेश वर्तमान में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जारी किया गया है. ऐसे में कुंभ पर आने वाले श्रद्धालुओं को मामले की गंभीरता के समझते हुए हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए. साथ ही कोरोना के सभी नियमों का पालन कड़ाई से करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की पारंपरिक खेती को लेकर अजय भट्ट ने सदन में उठाए सवाल, मंत्री ने दिया ये जवाब
वहीं, निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि कुंभ मेले को सही ढंग से संपन्न कराने के लिए कोरोना संदिग्धों की जांच और पॉजिटिव होने पर समय पर उपचार मिलना बेहद जरूरी है. इसलिए कुंभ पर आने वाले सभी को लोगों को सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना ही चाहिए.