ETV Bharat / state

रुड़की: कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार ने जारी की नई गाइजलाइन, बाहरी लोगों का कोरोना टेस्ट होगा अनिवार्य

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 11:19 AM IST

प्रदेश सरकार ने बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. जिसे लेकर लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है.

uttarakhand
बाहरी लोगों का कोरोना टेस्ट होगा अनिवार्य

रुड़की: देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अनलॉक 4 की घोषणा भी हो चुकी है. उत्तराखंड प्रदेश सरकार ने भी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके तहत बाहरी राज्यों से प्रदेश के भीतर प्रवेश करने वाले लोगों को उत्तराखंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य बताया गया है. साथ ही उत्तराखंड आने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराना भी अनिवार्य है. यात्रियों का कोरोना टेस्ट होना अनिवार्य है.

बाहरी लोगों का कोरोना टेस्ट होगा अनिवार्य

प्रदेश सरकार ने कोरोना से संबंधित गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत उत्तराखंड आने वाले बाहरी लोगों को कोरोना की जांच कराना आवश्यक होगा. उसके बाद ही प्रवेश मिल सकेगा. इसके लिए प्रदेश की सीमा पर कोरोना की जांच करने के लिए मेडिकल टीम नियुक्त कर दी गई है. वहीं, प्रदेश के भीतर प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों ने कोरोना की नई गाइडलाइन को लेकर खासा रोष देखने को मिला है. वहीं, प्रदेश सरकार का कहना है कि उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: साल दर साल हिंसक हो रहे जंगली जानवर, आसान नहीं मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकना

दरअसल बीते दिन हरिद्वार में 269 मामले सामने आए थे, जिसमें अकेले रुड़की के 110 के मामले थे और आस-पास की विधानसभाओं को भी मिला लें तो ये आंकड़े 125 हैं. बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है, लोग सोशल-डिस्टेंसिंग का जरा भी पालन नहीं कर रहे हैं और ना ही मास्क पहन रहे हैं. आलम ये है कि लोग अब कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जबकि दिन पर दिन कोरोना के नए भयावह मामले सामने आ रहे हैं. रुड़की में ज्यादातर सरकारी दफ्तर बंद हैं. वहीं, बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल कोरोना संक्रमित हैं. इसके अलावा उनके परिवार और उनके साथ वाले भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

रुड़की: देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अनलॉक 4 की घोषणा भी हो चुकी है. उत्तराखंड प्रदेश सरकार ने भी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके तहत बाहरी राज्यों से प्रदेश के भीतर प्रवेश करने वाले लोगों को उत्तराखंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य बताया गया है. साथ ही उत्तराखंड आने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराना भी अनिवार्य है. यात्रियों का कोरोना टेस्ट होना अनिवार्य है.

बाहरी लोगों का कोरोना टेस्ट होगा अनिवार्य

प्रदेश सरकार ने कोरोना से संबंधित गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत उत्तराखंड आने वाले बाहरी लोगों को कोरोना की जांच कराना आवश्यक होगा. उसके बाद ही प्रवेश मिल सकेगा. इसके लिए प्रदेश की सीमा पर कोरोना की जांच करने के लिए मेडिकल टीम नियुक्त कर दी गई है. वहीं, प्रदेश के भीतर प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों ने कोरोना की नई गाइडलाइन को लेकर खासा रोष देखने को मिला है. वहीं, प्रदेश सरकार का कहना है कि उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: साल दर साल हिंसक हो रहे जंगली जानवर, आसान नहीं मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकना

दरअसल बीते दिन हरिद्वार में 269 मामले सामने आए थे, जिसमें अकेले रुड़की के 110 के मामले थे और आस-पास की विधानसभाओं को भी मिला लें तो ये आंकड़े 125 हैं. बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है, लोग सोशल-डिस्टेंसिंग का जरा भी पालन नहीं कर रहे हैं और ना ही मास्क पहन रहे हैं. आलम ये है कि लोग अब कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जबकि दिन पर दिन कोरोना के नए भयावह मामले सामने आ रहे हैं. रुड़की में ज्यादातर सरकारी दफ्तर बंद हैं. वहीं, बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल कोरोना संक्रमित हैं. इसके अलावा उनके परिवार और उनके साथ वाले भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.