हरिद्वार: कुंभ मेले में दर्शन,तीर्थ पर आने वाले बुजुर्गों व दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन को स्वयंसेवी संस्था द्वारा व्हीलचेयर दी गई. इसके माध्यम से मेला प्रशासन कुंभ में बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को सुविधाएं प्रदान कर सकेगा. जिससे दिव्यांग और बुजुर्गों को काफी राहत मिलेगी.
उत्तर प्रदेश के शौहरतगढ़ जिला सिद्धार्थ नगर के स्वयंसेवी संस्था के संयोजक नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने आज सीसीआर में व्हीलचेयर दान के रूप में कुंभ मेलाधिष्ठान को दिया. कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत भी इस अवसर पर मौजूद रहे. कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने संस्था के संयोजक व अन्य लोगों का आभार जताया.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
उन्होंने कहा कि इससे हरिद्वार में हर की पैड़ी पर स्नान, दर्शन आदि के लिए आने वाले बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को राहत मिलेगी. बता दें कुंभ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे. जिसमें दिव्यांग और बुजुर्ग के लिए शासन द्वारा कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं. कई संस्थाएं भी इस कार्य में मेला प्रशासन की मदद करने के लिए सामने आ रही हैं.