लक्सर: हरिद्वार के लक्सर स्थित खड़ंजा कुतुबपुर गांव से एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. बीती देर रात एक 35 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या की गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी है.
पुलिस ने बताया कि नफीस के परिजनों से सूचना मिली थी कि लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में हत्या हो गई है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. इस दौरान परिजनों ने बताया कि 35 वर्षीय नफीस घर के भीतर एक कमरे में सो रहा था. इसी बीच देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुस कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. गले और माथे पर चोट के गहरे निशान हैं. ये निशान इस बात की तस्दीक करते हैं व्यक्ति की हत्या ही की गई है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, मचा हड़कंप
फिलहाल पुलिस हत्या के एंगल से पड़ताल कर रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मामले में अभी कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.