लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के ओसपुर गांव में अज्ञात अपराधी ने एक प्राइमरी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, ओम सिंह चौहान राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में टीचर पद पर कार्यरत था.
बताया जा रहा है कि शाम के समय ओम सिंह चौहान सुल्तानपुर से अपने घर ओसपुर जा रहा था. उसी वक्त किसी अज्ञात अपराधी ने उसे गोली मार दी, गोली सीने में लगने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़े: नाबालिग किशोर ने पड़ोस की किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुकदमा दर्ज
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा दिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट ने बताया कि हत्या किसने और क्यों की. किससे रंजिश थी, इसकी जांच की जा रही है. मामला जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा.